प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिशत योग्यता प्रश्न
किसी कंपनी में मजदूरों की संख्या 25 % बढ़ा दी जाती है तथा प्रति व्यक्ति मजदूरी में 25 % कमी कर दी जाती है। परिणामतः मजदूरी में x% की गिरावट आ जाती है , तो x का मान ज्ञात करें ?
(A) 0%
(B) $${25\over40}\%$$
(C) 25%
(D) 20%
Correct Answer : B
यदि “आधार बिंदुओं" को इस प्रकार परिभाषित किया जाए कि 1 प्रतिशत 100 आधार बिंदुओं के बराबर है तो कितने आधार बिंदु 62.5 प्रतिशत से 82.5 प्रतिशत अधिक है ?
(A) 0.2
(B) 200
(C) 2000
(D) 20
Correct Answer : C
एक छात्र को विज्ञान में 300 में से 32 % अंक प्राप्त होते है, तो भाषा के विषयों में 200 में से कितना अंक प्राप्त करना होगा ताकि उसका कुल प्रतिशत 46 % हो जाए ?
(A) 66 %
(B) 60 %
(C) 72 %
(D) 67 %
Correct Answer : D
एक मजदूर की मजदूरी में 20 % की कटोती कर दी जाती है, उसे पहले के बराबर मजदूरी मिले उसके लिये कितने प्रतिशत वृद्धि की आवश्यकता होगी ?
(A) 27.5%
(B) 25.0%
(C) 22.5%
(D) 20.0%
Correct Answer : B
किसी कार्यालय में स्टाफ का 40 % महिलाएँ हैं । 70 % महिला स्टाफ का तथा 50 % पुरूष स्टाफ विवाहित है । कार्यालय में अविवाहित स्टाफ का प्रतिशत क्या है ?
(A) 65 %
(B) 60 %
(C) 42 %
(D) 64 %
Correct Answer : C
एक परीक्षा में 93 % छात्र सफल होते है तथा 259 छात्र असफल हो जाते हैं , तो परीक्षा में संख्या क्या थी ? छात्रों की कुल संख्या क्या थी ?
(A) 3950
(B) 3850
(C) 3700
(D) 4200
Correct Answer : C
एक संख्या को जब 25 % घटा दिया जाता है तो वह संख्या 225 हो जाती है । इस संख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि की जाए कि यह संख्या 375 हो जाए ?
(A) 35%
(B) 75%
(C) 25%
(D) 30%
Correct Answer : C
0.001 किसके बराबर है?
(A) 10%
(B) 0.1%
(C) 1%
(D) 0.01%
Correct Answer : B
Explanation :
दो संख्याएँ तीसरी संख्या की क्रमश : 20% तथा 50% है , तो पहली संख्या दूसरी संख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 30%
(B) 40%
(C) 10%
(D) 20%
Correct Answer : B
एक विद्यालय में एक वर्ष 10 % छात्र बढ़ जाते है दूसरे वर्ष 10 % छात्र घट जाते है और यह क्रम चलता रहता है, यदि वर्ष 2000 में छात्रों की संख्या में वृद्धि हुई हो, तो 2003 में छात्रों की संख्या 2000 की तुलना में वृद्धि या कमी का प्रतिशत क्या रहा ?
(A) 9.8% की वृद्धि
(B) 9.8% की कमी
(C) 8.9% की वृद्धि
(D) 8.9% की कमी
Correct Answer : C