Partnership Questions in Hindi with Answers for SSC and Banks Exams
Partnership Questions in Hindi with Answers for Competitive Exams:
Q11. नीना तथा मीना ने क्रमशः रु 30000 तथा रु 45000 के निवेश से साझेदारी में व्यापार आरम्भ किया. 2 वर्ष बाद रु 150000 के लाभ में से मीना का भाग कितना होगा ?
(A) रु 30000
(B) रु 45000
(C) रु 75000
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है
(E) इनमे से कोई नहीं
Ans . E
Q12. 5:6 के अनुपात में पूंजी लगाकर A तथा B साझे में कोई व्यापार प्रारंभ करते है. 8 मास के बाद A अपनी पूंजी वापिस ले लेता है. यदि वर्ष के अंत में लाभांश 5:9 के अनुपात में हो, तो B ने अपनी पूंजी कितने समय के लिए निवेश की ?
(A) 6 मास
(B) 8 मास
(C) 10 मास
(D) 12 मास
(E) इनमे से कोई नहीं
Ans . D
Q13. प्रकाश, सुनील तथा अनिल ने सयुक्त रूप से क्रमशः 11 लाख रु, 16.5 रु तथा 8.25 लाख रु के निवेश से एक व्यापार शुरू किया. तिन वर्ष के अंत में उनके द्वारा कमाया गया लाभ 19.5 लाख रु था. इस लाभ में अनिल के भाग का 50% कितना होगा ?
(A) 4.5 लाख रु
(B) 2.25 लाख रु
(C) 2.5 लाख रु
(D) 3.75 लाख रु
(E) इनमे से कोई नहीं
Ans . B
Q14. रु 50000 निवेश करके सरिता ने एक बुटिक चालू किया. 6 माह बाद रु 80000 का निवेश करके नीता उसकी साझीदार हो गई. दो वर्ष के अंत में रु 18000 रु के लाभ में से सरिता का भाग कितना है?
(A) रु 9000
(B) रु 8000
(C) रु 1200
(D) रु 10000
(E) इनमे से कोई नहीं
Ans . D
Q15. निनाद, विकास तथा मानव मिलकर साझे में एक व्यापार आरंभ करते है. आरंम्भ में निनाद कुछ राशी का निवेश करता है. 6 माह बाद विकास उससे दुगुना धन लगाकर व्यापार में सम्मिलित हो जाता है. इसके 8 माह बाद मानव, विकास से तिगुना धन लगाकर व्यापार में सम्मिलित हो जाता है. वर्ष के अंत में रु 45000 के कुल लाभ में से मानव का भाग कितना है ?
(A) रु 25000
(B) रु 15000
(C) रु 12000
(D) रु 9000
(E) इनमे से कोई नहीं
Ans . E
For more Partnership questions and answers, Visit next page.