Partnership Questions for Bank Exams in Hindi
Selective Partnership Questions and Answers
Q.6.A ने एक व्यापार की शुरुआत में रु 52000 की पूंजी निवेश की 4 माह के बाद B रु 39,000 की पूंजी निवेश कर उस व्यापार में शामिल हो गया। वर्ष के अंत में व्यापार संचालन के लिए कुल लाभ का 25% सहित रु 20,000 का कुल हिस्सा B को दिया गया। ज्ञात करे A को कितना लाभ मिलेगा?
(A) Rs. 20,000
(B) Rs. 10,000
(C) Rs. 15,000
(D) None of these
Ans . A
Q.7. एक सक्रिय पार्टनर को कुल लाभ में से उसका कमीशन देने के बाद शेष लाभ का 20% कमीशन के रूप में दिया जाता है। यदि सक्रीय पार्टनर का कमीशन रु 8000 है , तो ज्ञात करें व्यापार में कुल लाभ कितना हुआ ?
(A) Rs. 47,000
(B) Rs. 45,000
(C) Rs. 48,000
(D) None of these
Ans . C
Q.8. शर्मा रीडर पब्लिशन रु 9,00,000 का लाभ कमाता है जिसके 20% भाग का भुगतान कर के रूप में किया जाता है। यदि शेष लाभ P, Q तथा R को क्रमश: $$1:1{1\over 4}:2$$ के अनुपात में दिया जाता है। तो ज्ञात करें प्रत्येक का हिस्सा क्या है ?
(A) Rs. 2,40,000; Rs. 3,20,000; Rs. 1,60,000
(B) Rs. 3,20,000; Rs. 2,40,000; Rs. 1.60,000
(C) Rs. 1,60,000; Rs. 3,20,000; Rs. 2,40,000
(D) Rs. 1,60,000; Rs. 2,40,000; Rs. 3,20,000
Ans . D
Q.9. रु 13,950 की राशि को A, B तथा C में इस प्रकार बाँटा जाता है की B का हिस्सा A के हिस्से का 2 गुना हो तथा C का हिस्सा B के गुने हिस्से में रु 50 कम हो। ज्ञात करें A का हिस्सा क्या है ?
(A) Rs. 1950
(B) Rs. 1981.25
(C) Rs. 2000
(D) Rs. 2007.75
Ans . C
Q.10. A ने एक व्यापार की शुरुआत में रु 45,000 की पूंजी निवेश की तथा कुछ समय बाद बी रु 30,000. निवेश कर उस व्यापार में शामिल हो गया। यदि एक वर्ष के अंत में उन्हें 2 : 1 के अनुपात में लाभ प्राप्त हुआ हो तो ज्ञात करें B कितने समय के बाद व्यापार में शामिल हुआ ?
(A) 1 month
(B) 2 month
(C) 3 month
(D) 4 month
Ans . C
For more Partnership questions and answers, Visit next page.