बैंक परीक्षा और SSC के लिए साझेदारी प्रश्न और उत्तर
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए साझेदारी प्रश्न और उत्तर:
Q : A और B क्रमश: 20,000 रूपये और 35,000 रूपये लगाकर व्यापार शुरू करते है। वो लाभ को अपनी पूंजी के अनुसार बांटने के लिए सहमत हो जाते है। C साझेदारी में इस शर्त पर भाग लेता है, कि लाभ का हिस्सा A, B और C में बराबर विभाजित होगा और इसके लिए 220,000 की किस्त का भुगतान करता है जो A और B में बांटी जाती है। यह किस्त A और B में किस अनुपात में विभाजित होगी?
(A) 1:10
(B) 10:1
(C) 5 :8
(D) 10:9
Correct Answer : B
10 बच्चों में कुल 57 मिठाइयाँ इस प्रकार बाँटी गई कि प्रत्येक लड़की को 6 मिठाइयाँ और प्रत्येक लड़के को 5 मिठाइयाँ मिली। लड़कों की संख्या है:
(A) 3
(B) 6
(C) 4
(D) 5
Correct Answer : A
3400 रूपये को A, B, C और D में विभाजित किया गया। जिसमें A और B ,B और C , C और D के भागों का अनुपात क्रमश: 2:3, 4:3, और 2:3 है तो B और D के हिस्सों का योग कितना है?
(A) Rs. 2040
(B) Rs. 1680
(C) Rs. 2000
(D) Rs. 1720
Correct Answer : A
A तथा B ने क्रमशः रू 350000 तथा रू 140000 के निवेश से एक व्यवसाय शुरू किया। उसमें A को व्यवसाय के प्रबंधन के लिए लाभ का 20% वार्षिक मिला। बाद में लाभ का बँटवारा, पूँजी निवेश के अनुसार किया गया। तदनुसार, यदि A को B की तुलना में, एक वर्ष बाद कुल रू 38000 अधिक मिले हों, तो
(A) ₹ 105000
(B) ₹ 70000
(C) ₹ 28000
(D) ₹ 280000
Correct Answer : B
दो भागीदारों के निवेश का अनुपात 11: 12 है और उनके लाभ का अनुपात 2: 3 है। यदि A ने 8 महीने के लिए धन निवेश किया है, तो ज्ञात कीजिये कि B ने अपना धन कितने समय के लिए निवेश किया था?
(A) 10 माह
(B) 11 माह
(C) 12 माह
(D) 13 माह
Correct Answer : B