SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए समाधान के साथ साझेदारी की समस्याएं
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए समाधान के साथ साझेदारी की समस्याएं
Q : प्रतीप ने कुछ धन लगाकर व्यापार प्रारम्भ किया । कुछ समय बाद शीला ने प्रतीप से दुगना धन लगाकर साझा कर लिया । वर्ष के अन्त में लाभ इस प्रकार बाँटा गया कि प्रतीप के लाभ का 7 गुना शीला के लाभ का 6 गुना समान था तो शीला कितने माह बाद व्यापार में शामिल हुई ।
(A) 5 माह
(B) 7 माह
(C) 4 माह
(D) 9 माह
Correct Answer : A
एक व्यापार में A तथा B को एक निश्चित अनुपात में लाभ हुआ। B तथा C को भी उसी अनुपात में लाभ हुआ जिस अनुपात में A तथा B को हुआ था । यदि लाभ में से A को ₹ 6,400 तथा C को 10,000 मिले तो B को कितने रुपए मिले?
(A) ₹ 8,000
(B) ₹ 10,000
(C) ₹ 2,000
(D) ₹ 4,000
Correct Answer : A
A और B क्रमश: 20,000 रूपये और 35,000 रूपये लगाकर व्यापार शुरू करते है। वो लाभ को अपनी पूंजी के अनुसार बांटने के लिए सहमत हो जाते है। C साझेदारी में इस शर्त पर भाग लेता है, कि लाभ का हिस्सा A, B और C में बराबर विभाजित होगा और इसके लिए 220,000 की किस्त का भुगतान करता है जो A और B में बांटी जाती है। यह किस्त A और B में किस अनुपात में विभाजित होगी?
(A) 1:10
(B) 10:1
(C) 5 :8
(D) 10:9
Correct Answer : B
राजू ने रू. 75000 लगाकर एक व्यापार आरम्भ किया। चार माह पश्चात् संजू रू. 112500 लगाकर उसके साथ व्यापार में सम्मिलित हो गया। यदि वर्ष के अन्त में कुल लाभ रू.4500 हो तो संजू का भाग ज्ञात कीजिये।
(A) 2000
(B) 2250
(C) 2300
(D) 2350
Correct Answer : B
5 : 6 के अनुपात में अपनी पूंजियाँ लगाकर A और B कोई साझा व्यापार आरम्भ करते हैं । 8 मास के पश्चात A अपनी पूँजी हटा लेता है । उन्हें लाभांश 5 : 9 के अनुपात में प्राप्त हुआ । B ने अपनी पूँजी कितने समय के लिए लगायी ?
(A) 6 मास
(B) 8 मास
(C) 10 मास
(D) 12 मास
Correct Answer : D