प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नंबर सिस्टम प्रश्न

Vikram Singh5 years ago 34.3K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
number system questions
Q :  

{3\over8} $$  के बीच एक परिमेय संख्या है। 

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : A

Q :  

एक विद्यालय में लड़कों की संख्या का ि{1\over4}  के बराबर है तथा लड़कियों की संख्या का ,  लड़कों की संख्या का   के बराबर है । उस स्कूल में लड़के तथा लड़कियों की संख्या का अनुपात बतायें । 

(A) 4 : 3

(B) 3 : 2

(C) 2 : 1

(D) 5 : 2


Correct Answer : D

Q :  

यदि * का अर्थ है पहली संख्या में दूसरी संख्या का छ : गुना जोड़ना , तो ( 1 * 2 ) * 3 का मान हैं । 

(A) 121

(B) 91

(C) 31

(D) 93


Correct Answer : C

Q :  

1, 2, 5, 6 तथा 9 से किसी अंक को बिना दोहराये तीन अंको की कितनी सम संख्या बनायी जा सकती है । 

(A) 40

(B) 24

(C) 120

(D) 48


Correct Answer : B

Q :  

दो क्रमागत सम संख्याओं का योग क्या होगा जिनके वर्गों का अंतर 84 है । 

(A) 42

(B) 46

(C) 38

(D) 34


Correct Answer : A

Q :  

एक व्यक्ति अपनी आय का   भोजन पर, अपनी आय का    मकान किराये पर तथा अपनी आय का   कपड़ो पर व्यय करता है, यदि उसके पास अभी भी 400 रूपये शेष रहते है, तो उसकी आय है

(A) Rs. 6000

(B) Rs. 7000

(C) Rs. 4000

(D) Rs. 5000


Correct Answer : A

Q :  

3 और 200 के बीच 7 से विभाजित होने वाली कितनी प्राकृतिक संख्यायें होगी? 

(A) 28

(B) 29

(C) 27

(D) 36


Correct Answer : A
Explanation :

3 से थोड़ी बड़ी संख्या जो 7 से विभाज्य है = 7

200 से थोड़ी छोटी संख्या जो 7 से विभाज्य है = 196

यहाँ,  a = 7, an = 196,

d = 7, n = 8

a= a + (n –1)d

⇒196 = 7 + (n – 1) × 7

⇒ 

⇒ n = 27 + 1 = 28

Note : We can find the answer after dividing 200 by 7. The quotient is your answer.


Q :  

किसी संख्या को 296 से भाग देने पर शेषफल 75 प्राप्त होता है यदि उसी संख्या को 37 से भाग दिया जाये , तो शेषफल प्राप्त होगा । 

(A) 8

(B) 1

(C) 2

(D) 11


Correct Answer : B
Explanation :

माना संख्या (लाभांश) X है।

∴ X = 296 × Q + 75 जहां Q भागफल है और इसके मान 1, 2, 3 आदि हो सकते हैं।

= 37 × 8 × Q + 37 × 2 + 1

= 37 (8Q + 2) + 1

इस प्रकार हम देखते हैं कि शेषफल 1 है। 

[टिप्पणी: जब दूसरा भाजक पहले भाजक का एक गुणनखंड हो, तो पहले शेषफल को दूसरे भाजक से विभाजित करने पर दूसरा शेषफल प्राप्त होता है।

अतः, 75 को 37 से विभाजित करें, शेषफल 1 है]।


Q :  

इनमें से कौन - सी सबसे बड़ी भिन्न है 

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : C

Q :  

दो संख्याओं का गुणनफल 2500 है, यदि पहली संख्या दूसरे की 4 गुना हो, तो दोनों संख्याओं का योग होगा । 

(A) 25

(B) 250

(C) 125

(D) 225


Correct Answer : C

Showing page 3 of 3

इन टैब में से चुनें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

लेखक के बारे में

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

और अधिक पोस्ट पढ़ें

  त्रुटि की रिपोर्ट करें: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नंबर सिस्टम प्रश्न

Please Enter Message
Error Reported Successfully