SSC CHSL अभ्यास के लिए प्रश्न
दी गई तालिका से लुप्त संख्या ज्ञात कीजिए।
(A) 10
(B) 11
(C) 9
(D) 8
Correct Answer : C
रीना, सुनीता से दो गुना बड़ी है, तीन वर्ष पहले वह सुनीता से तीन गुना बड़ी थी। रीना अब कितनी बड़ी है?
(A) 6 वर्ष
(B) 7 वर्ष
(C) 8 वर्ष
(D) 12 वर्ष
Correct Answer : D
रैंक के बढ़ते क्रम में निम्नलिखित शब्दों की व्यवस्था को इंगित करने के लिए सही विकल्प का चयन करें।
1) कर्नल
2) ब्रिगेडियर
3) मेजर
4) कप्तान
5) जनरल
(A) 3, 4, 1, 2, 5
(B) 4, 3, 2, 1, 5
(C) 3, 4, 2, 1, 5
(D) 4, 3, 1, 2, 5
Correct Answer : D
दिए गए समीकरण को सही बनाने के लिए किन दो संकेतों को आपस में बदलना होगा?
104 ÷ 8 + 6 - 9 x 3 = 34
(A) +, -
(B) ÷, +
(C) -, ×
(D) +, ×
Correct Answer : A
A, B, C, D और E उत्तर की ओर मुख करके खड़े हैं। B, D की दाईं ओर से 80 मीटर पर है। A, B के 120 मीटर दक्षिण में है। C, D के पश्चिम में 50 मीटर की दूरी पर है। E, A के उत्तर में 180 मीटर की दूरी पर है। कौन C के उत्तर-पूर्व में है?
(A) B
(B) A
(C) D
(D) E
Correct Answer : D
वर्ष 2013 का कैलेंडर किस वर्ष का समान कैलेन्डर होगा?
(A) 2018
(B) 2024
(C) 2019
(D) 2021
Correct Answer : C