एसएससी परीक्षा के लिए नए जीके प्रश्न और उत्तर
पानी में पास-पास बिखरे हुए द्वीपों की शृखं ला को क्या कहा जाता है?
(A) घाटी
(B) द्वीप समूह
(C) जलडमरूमध्य
(D) चट्टान
Correct Answer : B
जून 2019 तक की स्थिति के अनुसार, किस भारतीय राज्य में जिलों की संख्या सबसे कम हैं?
(A) गोवा
(B) तेलंगाना
(C) सिक्कम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन-सा देश 2020 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा?
(A) भारत
(B) चीन
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : A
उर्सा मेजर (Ursa Major) नक्षत्र को भारत में किस नाम से भी जाना जाता है?
(A) देवर्षि
(B) महर्षि
(C) सप्तर्षि
(D) स्वदेशी
Correct Answer : C
किस सिख गुरु ने सिख धर्म के पवित्र गं्रथ ‘आदि ग्रंथ’ को संकलित किया?
(A) गुरु हरिगोबिंद
(B) गुरु अमर दास
(C) गुरु अर्जन देव
(D) गुरु राम दास
Correct Answer : C
हमारे संविधान में मूल अधिकार कहां के संविधान द्वारा प्रेरित हैं?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) यूनाइटेड किंगडम
(C) स्विट्जरलैण्ड
(D) कनाडा
Correct Answer : A
भारतीय संविधान भारत का वर्णन किस रूप में करता है?
(A) राज्यों का संघ
(B) अर्ध-संघीय
(C) राज्यों और संघ राज्य क्षेत्रों का महासंघ
(D) एकात्म राज्य
Correct Answer : A
संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति का प्रयोग नहीं किया गया है?
(A) सर्वसत्ताधारी लोकतंत्रीय गणराज्य
(B) समाजवादी
(C) धर्मनिरपेक्ष
(D) संघीय
Correct Answer : D
भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद थे?
(A) 395
(B) 396
(C) 398
(D) 399
Correct Answer : A
हमारे संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत की अवधारणा कहाँ के संविधान से ली गई थी?
(A) यू.एस.ए.
(B) कनाडा
(C) यू.एस.एस.आर.
(D) आयरलैंड
Correct Answer : D
Explanation :
भारतीय संविधान के भाग-IV के तहत अनुच्छेद 36-51 राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों (डीपीएसपी) से संबंधित है। इन्हें आयरलैंड के संविधान से उधार लिया गया है, जिसने इसे स्पेनिश संविधान से कॉपी किया था।