नवीनतम सामान्य ज्ञान प्रश्न 2020
‘केन्द्रीय डोग्मा रिवर्स’ की खोज के लिए सन् 1975 में नोबेल पुरस्कार से किसको सम्मानित किया गया ?
(A) खुराना
(B) बॉल्टीमोर
(C) मोनाड
(D) डाल्टन
Correct Answer : B
आर.एन.ए. अणू में थाइमिन के स्थान पर पाया जाने वाला नाइट्रोजिनस क्षारक है
(A) साइटोसिन
(B) ऐडिनिन
(C) यूरेसिल
(D) गुआनिन
Correct Answer : C
एक पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा प्रवाह किन कानूनों के अनुरूप होता है?
(A) संभाव्यता
(B) प्रकाशरसायन
(C) गतिकी
(D) ऊष्मागतिकी
Correct Answer : D
निम्नांकित वन श्रेणियों में से राजस्थान में किसके अन्तर्गत सर्वाधिक प्रतिशत क्षेत्र आवृत है ?
(A) आरक्षित वन
(B) संरक्षित वन
(C) निजी वन
(D) अवर्गीकृत वन
Correct Answer : B
गजनेर वन्यजीव अभयारण्य राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है?
(A) चुरू
(B) सीकर
(C) हनुमानगढ़
(D) बीकानेर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से राजस्थान के कौनसे क्षेत्र में थारपारकर नस्ल पाई जाती है?
(A) पूर्वी क्षेत्र
(B) उत्तरी क्षेत्र
(C) पश्चिमी शुष्क क्षेत्र
(D) शेखावाटी क्षेत्र
Correct Answer : C
लाल दोमट मिट्टी पाया जाने वाला जिला है:
(A) डूंगरपुर
(B) बीकानेर
(C) सिरोही
(D) कोटा
Correct Answer : A
कौनसे वृक्ष की पत्तियों का उपयोग ‘बीड़ी’ निर्माण में होता है ?
(A) तेन्दू
(B) सागवान
(C) पलाश
(D) धोकड़ा
Correct Answer : A
‘लूनी बेसिन’ राजस्थान के किस विस्तृत भूआकृतिक विभाग का एक भाग है?
(A) अरावली पहाड़ी प्रदेश
(B) दक्षिण - पूर्वी पठार
(C) पूर्वी मैदान
(D) पश्चिमी मरुस्थल
Correct Answer : B
Explanation :
गोडवाड़ जालोर, सिरोही और राजस्थान के पाली जिलों के दक्षिणी भाग को कवर करता है। सुकरी नदी और उसकी सहायक नदियाँ इस क्षेत्र से होकर बहती हैं और पश्चिम दिशा में बहती हुई लूनी नदी में मिल जाती हैं इससे पहले कि वह कच्छ के रन में निकल जाए। पश्चिम बनास नदी इस क्षेत्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में जाती है।
निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केंद्र में 31 मार्च 2017 को एक भी बड़े पैमाने का उद्योग कार्यशील नहीं था ?
(A) प्रतापगढ़
(B) ये सभी
(C) दौसा
(D) जालौर
Correct Answer : B