MS Word Questions and Answers in Hindi for SSC and Bank Exams

Vikram Singh3 years ago 64.4K Views Join Examsbookapp store google play
MS word questions and answers

MS Word Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams


Q.11  Spelling Check करनी की shortcut key है 

(A) F7

(B) F8

(C) F9

(D) F1


Ans .  A

Q.12  MS Word में watermark option किस टैब में होता है 

(A) Home Tab

(B) Insert Tab

(C) Page Layout Tab

(D) Review Tab


Ans .  C

Q.13  किसी पैराग्राफ की लाइनों के बीच के स्पेस को बढाने के लिए किस कमांड का प्रयोग किया जाता है ?

(A) इंडेंट 

(B) अलाइनमेंट 

(C) लाइन स्पेस 

(D) इनमे से कोई नहीं 


Ans .  C

Q.14  View Menu में split option का क्या कार्य है 

(A) नयी विंडो खोलना 

(B) सभी विंडो को अरेन्ज करना 

(C) विंडो बंद करना 

(D) एक विंडो को दो भागो में बांटना 


Ans .  D

Q.15  नया डॉक्यूमेंट तैयार करने / खोलने के लिए shortcut key है 

(A) Ctrl+C

(B) Ctrl+N

(C) Ctrl+X

(D) Ctrl+B


Ans .  B

Q.16 MS Office में minimum तथा maximum zoom size कितनी है 

(A) 10 से 100 

(B) 20 से 250 

(C) 10 से 50 

(D) 10 से 1000 


Ans .  C

Q.17  डॉक्यूमेंट को डिज़ाइन करने के लिए.....विभिन्न प्रकार के विकल्प प्रदान करते है |

(A) MS Excel

(B) MS Power point

(C) MS Word

(D) MS Access 


Ans .  C

Q.18  MS Word 2010 में किसी Document का अधिकतम आकार कितना हो सकता है 

(A) 16 GB

(B) 32 GB

(C) 64 GB

(D) 128 GB


Ans .  B

Q.19  एक बार tab दबाने पर कर्सर आगे आता है |

(A) 0.3’’

(B) 0.5’’

(C) 0.8’’

(D) 1.0’’


Ans .  B

Q.20  MS Word 2010 में Default view होता है 

(A) Print Layout

(B) Normal

(C) Web layout

(D) Outline


Ans .  A

यदि आपको MS वर्ड प्रश्न और उत्तर के बारे में कुछ संदेह है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अभ्यास के लिए और अधिक प्रश्न और उत्तर पढ़ने के लिए, अगले पेज पर जाएँ।

Showing page 2 of 3

Choose from these tabs.

You may also like

About author

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

Read more articles

  Report Error: MS Word Questions and Answers in Hindi for SSC and Bank Exams

Please Enter Message
Error Reported Successfully