MS office questions and answers in Hindi for SSC and bank exams.
MS Office Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams
Q.9. किसी कॉलम में टेक्स्ट प्राय:........अलाइन होते है
(A) लेफ्ट
(B) राईट
(C) सेंटर
(D) जस्टिफाइड
Ans . A
Q.10. =(C10+C11)/D18 किसका उदारहण है?
(A) फंक्शन
(B) सेल एड्रेस
(C) फार्मूला
(D) वैल्यू
Ans . C
Q.11. MS Power Point में ‘’रेडी-टू-यूज’ का तात्पर्य...........होता है|
(A) Clip Art
(B) Word Art
(C) Smart Chart
(D) Smart Clip
Ans . A
Q.12. निम्न में से कोनसा Presentation software का है ?
(A) Power Point
(B) MS Excel
(C) Paint Brush
(D) MS Word
Ans . A
Q.13. निम्न में से कोनसा Presentation का basic element है
(A) क्लिप्स
(B) टेम्पलेट
(C) स्लाइड
(D) फेम्स
Ans . C
Q.14. MS Power Point 2010 में प्रत्येक Slide की छोटी Image निम्न रूप में दिखाई जाती है –
(A) नार्मल व्यू
(B) आउट लाइन व्यू
(C) स्लाइड सार्टर व्यू
(D) स्लाइड शो व्यू
Ans . C
Q.15. MS Power Point 2010 में Slide Show देखने के लिए कोनसी Shortcut key use होती है?
(A) F2
(B) F5
(C) F7
(D) F9
Ans . B
Q.16.............एक डेटाबेस ऑब्जेक्ट्स है जिसका उपयोग मुख्य स्क्रीन पर रिकॉर्ड लिखने ओर प्रदशिर्त करने तथा मोजूद रिकॉर्ड में परिवर्तन करने के लिए किया जाता है |
(A) किवी
(B) फॉर्म
(C) रिपोर्ट
(D) टेबल
Ans . B
If you want to ask anything related to ms office questions and answers, you can ask me in the comment section. You can visit on the next page for more practice of ms office questions and answers.