MPPEB भर्ती 2020 (भोपाल) - जेल प्रहरी के लिए रिक्तियां !!

Nirmal Jangid3 years ago 2.9K Views Join Examsbookapp store google play
mppeb recruitment 2020 bhopal for jail Prison Guard

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB), भोपाल (एमपी व्यापम) ने जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश के अंतर्गत जेल विभाग की सुरक्षा के लिए जेल प्रहरी के पद पर सीधी भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है। बता दें कि इन पदों पर निर्धारित योग्यता रखने वाले 282 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ने के बाद ही अप्लाई करें।

MPPEB, भोपाल जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020

12वीं पास (पुरुष-महिला) इच्छुक एंव योग्य उम्मीदवार, जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं वे जेल मुख्यालय, मध्यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए एमपीपीईबी की अधिकृत वेबसाइट (www.peb.mp.gov.in) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिन पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जुलाई 2020 से शुरु हो गयी है। साथ ही आवेदन से पूर्व विभाग द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों का पालन करें।

महत्वपूर्ण तिथियां -

कार्यक्रम

तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि

27/07/2020

ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि

10/08/2020 

ऑनलाइन आवेदन  शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि

10/08/2020

ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 

15/08/2020 

परीक्षा की तिथि

03-10/10/2020

ऑनलाइन आवेदन-पत्र करने की अंतिम दिनांक के पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा।

सीधी भर्ती के पदों का वर्गवार विवरण 

एमपी जेल विभाग का चयन लिखित परीक्षा/फिजिकल टेस्ट पर आधारित होगा और चयनित उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश राज्य में नियुक्त किया जाएगा। साथ ही पदों की संख्या में आवश्यकतानुसार कमी या वृद्धि की जा सकती हैं -

जेल प्रहरी

वर्ग

पद की संख्या

वेतनमान

जनरल

105

19,500 – 62,000 रुपये (लेवल-4)

ओबीसी

76

ईडब्ल्यूएस

11

एससी

45

एसटी

56

कुल पद

282

अर्हता योग्यता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क -

जो उम्मीदवार इस बंपर भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, उन्हे अपनी पात्रता यानि शैक्षिक अर्हता, आयु सीमा, अनुभव आदि की जांच करनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता:

आवेदक को 10+2 प्रणाली के अधीन कम से कम हाई स्कुल परीक्षा उत्तीर्ण अथवा पुरानी प्रणाली से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण होना चाहिए।

आयु सीमा (01/जनवरी/2020 के अनुसार):

आयु सीमा

न्युनतम आयु

अधिकतम आयु

पुरुष उम्मीदवार

18 वर्ष

33 वर्ष

महिला उम्मीदवार

18 वर्ष

38 वर्ष

नोट - अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को अधिकतम उम्र सीमा में 05 वर्ष की छूट दी गई है। आयु छूट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के उम्र सीमा भाग में अधिक जानकारी प्राप्त करें।

चयन प्रक्रिया:

जेल प्रहरी पद पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जायेगा -

  • लिखित परीक्षा 
  • शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

(1) लिखित परीक्षा -

  • जिन उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं,उन्हें सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जो कि 100 अंको(प्रत्येक प्रश्न 01 अंक) की होगी।
  • लिखित परीक्षा में सभी 100 प्रश्न वस्तुनिष्ठ(ऑब्जेक्टिव) प्रकार के होंगे।
  • 2 घंटे की अवधि का केवल 01 क्वेशचन पेपर होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान, समान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित एंव सामान्य विज्ञान के हाईस्कूल स्तर के प्रश्न शामिल होंगे। 

(2) शारीरिक माप परीक्षण व शारीरिक प्रवीणता टेस्ट -

  • लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को PET में शामिल होने के लिए जेल विभाग द्वारा निश्चित स्थान, तिथि एंव समय की सूचना डाक अथवा अन्य माध्यम से दी जाएगी।
  • द्वितिय चरण के अंतर्गत बायोमेट्रिक सत्यापन शारीरिक माप परीक्षण व शारीरिक प्रवीणता टेस्ट की कार्यवाही जेल मुख्यालय स्तर पर महानिदेशक जेल एंव सुविधात्मक सेवाएं द्वारा गठित समिति द्वारा किया जाएगा।

शारीरिक मापदंड –

मापदंड

ऊंचाई

छाती

दौड़ना

गोला फेक

पुरुष अभ्यर्थी के लिए

165 से.मी.

83 से.मी.

800 मीटर दौड़ 2 मिनट 50 सेकंड

20 फीट के माध्यम से 7.260 किलोग्राम गोला

महिला अभ्यर्थी के लिए

158 से.मी.

-

800 मीटर दौड़ 4 मिनट में

16 फीट के माध्यम से 4 किलोग्राम गोला

आवेदन शुल्क:

सीधी भर्ती/संविदा पदों हेतु

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए

500रु

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/नि:शक्तजन / अभ्यर्थियों के लिए

(केवल म.प्र. के मूल निवासियों के लिए)

250रु

सीधी भर्ती-बैकलॉग

कोई शुल्क नहीं

ऑनलाइन आवेदन – कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60रु देना होगा। इसके अलावा रजिस्टर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉगइन तक फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20रु देना होगा।

आवेदन कैसे करें ?

  • आधिकारिक वेबसाइट “http://peb.mp.gov.in/” पर जाएं।
  • नवीनतम अपडेट के तहत होमपेज से परीक्षा चुनें।
  • अच्छी तरह से दो बार अधिसूचना पढ़ें।
  • साइड मेनू से ऑनलाइन फ़ॉर्म अनुभाग पर क्लिक करें।
  • फिर उपयुक्त ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • उन सभी आवश्यक फ़िल्ड को ठीक से भरें और अपने भरे हुए ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
  • आवेदन पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट रखें।

महत्वपूर्ण लिकं –

ऑनलाइन आवेदन लिंक

यहां क्लिक करें

अधिसूचना लिंक

यहां क्लिक करें

आधिकारिक वेबसाइट लिंक

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें सभी भारतीय महिला एंव पुरुष उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश राज्य के निवासी है से आग्रह किया जाता है कि वे इस MPPEB जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए अप्लाई करने से पहले आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि) को ऑफिशियल नोटिफिकेशन के माध्यम से अच्छे तरह जांच लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें। 

साथ ही अगर आपको उपरोक्त भर्ती से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ता है, तो बेझिझक हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: MPPEB भर्ती 2020 (भोपाल) - जेल प्रहरी के लिए रिक्तियां !!

Please Enter Message
Error Reported Successfully