मोस्टली आस्क्ड सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
मेजर राज्यवर्धन सिंह राठौर ने 28वें ओलम्पिक खेल में निशानेबाजी में कौन-सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) रजत
(C) कांस्य
(D) सांत्वना पदक
Correct Answer : B
Explanation :
सेना के जवान, खेल मंत्री और संसद सदस्य - राज्यवर्धन सिंह राठौड़ स्वतंत्रता के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत रजत जीतने वाले पहले भारतीय बने, जब वह एथेंस 2004 में पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग के लिए पोडियम पर खड़े हुए थे।
जयवीर सिंह शेखावत को किस सन् में एथलेटिक्स के लिए महाराणा प्रताप पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 2000
(B) 2001
(C) 2002
(D) 2003
Correct Answer : B
सलीम दुर्रानी का संबंध किस कहे से रहा है ?
(A) क्रिकेट
(B) पोलो
(C) तीरंदाजी
(D) हॉकी
Correct Answer : A
Explanation :
वह गुजरात के जामनगर में अपने भाई जहांगीर दुरानी के साथ रह रहे थे और साल की शुरुआत में उनकी जांघ की हड्डी के फ्रैक्चर की सर्जरी हुई थी। कहा जाता था कि सलीम दुर्रानी क्रिकेट के मैदान में दर्शकों की डिमांड पर छक्का मारा करते थे.
बृजमोहन बिड़ला मेमोरियल कप का संबंध किस खेल से है ?
(A) क्रिकेट
(B) बास्केटबॉल
(C) पोलो
(D) महिला हॉकी
Correct Answer : C
क्रिकेट के लिए प्रसिद्ध सवाई जयसिंह स्टेडियम कहाँ स्थित है ?
(A) अजमेर
(B) भरतपुर
(C) जोधपुर
(D) जयपुर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-महिला हॉकी की खिलाड़ी नहीं रही है ?
(A) गंगोत्री भण्डारी
(B) सुनीता पुरी
(C) वर्षा सोनी
(D) मंजरी भार्गव
Correct Answer : D
श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए किस सन् में अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया ?
(A) 1980
(B) 1989
(C) 1990
(D) 1992
Correct Answer : B
Explanation :
अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था। 1989 में श्री श्यामलाल को तीरंदाजी के लिए अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया
500 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय गेंदबाज कौन हैं?
(A) कपिल देव
(B) जहीर खान
(C) अनिल कुंबले
(D) हरभजन सिंह
Correct Answer : C