मासिक करंट अफेयर प्रश्न सितंबर 2020
दूरसंचार नियामक ट्राई की एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में मार्च तिमाही तक कितने करोड़ इंटरनेट यूजर्स हो गए हैं?
(A) 64 करोड़
(B) 54 करोड़
(C) 74 करोड़
(D) 44 करोड़
Correct Answer : C
किस केंद्रीय मंत्री ने लोकसभा में कृषि बिल पेश किए जाने के विरोध में अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया?
(A) निर्मला सीतारमण
(B) हरसिमरत कौर बादल
(C) रविशंकर प्रसाद
(D) नितिन गडकरी
Correct Answer : B
जापान के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है?
(A) जी शिंपिंग
(B) योशिहिदे सुगा
(C) कपिल शर्मा
(D) राजेश देव
Correct Answer : B
टाइटन कंपनी ने हाल ही में, किस बैंक के साथ मिलकर भारत की पहली संपर्क रहित पेमेंट घड़ी लॉन्च की है?
(A) SBI
(B) PNB
(C) HDFC
(D) BOB
Correct Answer : A
किस केंद्रीय मंत्री ने मोदी कैबिनेट से कृषि सम्बन्धी विधेयक का विरोध करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
(A) जसविनदार कौर
(B) हरसिमरत कौर
(C) असमित कौर
(D) पूजा शर्मा
Correct Answer : B
उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने रक्षा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के निवेश के प्रतिशत को 49 से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?
(A) 64 प्रतिशत
(B) 14 प्रतिशत
(C) 74 प्रतिशत
(D) 84 प्रतिशत
Correct Answer : C
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर किस वेबसाइट को लॉन्च किया है?
(A) "Narendra70.in"
(B) rajesh.in
(C) amitshah90.in
(D) sharma20.in
Correct Answer : A