मासिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी जुलाई 2020
आंद्रेजेज डूडा ने किस देश का 2020 का राष्ट्रपति चुनाव जीता?
(A) नीदरलैंड
(B) पोलैंड
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Correct Answer : B
इज़राइल वेपन इंडस्ट्रीज असॉल्ट रिफ़ल- अरद और कार्मेल का निर्माण भारत के किस राज्य में होगा?
(A) मध्य प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) हरियाणा
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : A
नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड के किस वर्ष के अंत तक लाइव होने की उम्मीद है?
(A) 2020
(B) 2030
(C) 2035
(D) 2060
Correct Answer : A
विश्व भर में कोरोना के अबतक कितने मामले सामने आ चुके हैं?
(A) 11.37 करोड़ (5.87 मौत)
(B) 10.37 करोड़ (5.87 मौत)
(C) 1.37 करोड़ (5.87 मौत)
(D) 0.37 करोड़ (5.87 मौत)
Correct Answer : C
दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 275 से अधिक जमातियों को क्या सजा सुनाई है?
(A) पाँच दिन कोर्ट रूम में खड़े होने का
(B) तीन दिन कोर्ट रूम में खड़े होने का
(C) चार दिन कोर्ट रूम में खड़े होने का
(D) एक दिन कोर्ट रूम में खड़े होने का
Correct Answer : B
चुनाव आयोग ने पोस्टल बैलेट सुविधा को किन लोगों के लिए सीमित कर दिया है?
(A) 90 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
(B) 70 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
(C) 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
(D) 60 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांग व्यक्तियों के लिए
Correct Answer : C
विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 3 फ़रवरी
(B) 2 फ़रवरी
(C) 4 फ़रवरी
(D) 5 फ़रवरी
Correct Answer : C