मासिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी जुलाई 2020
रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय सशस्त्र बलों को कितने रुपए तक के रक्षा खरीद का विशेषाधिकार दिया है?
(A) 100 करोड़
(B) 300 करोड़
(C) 500 करोड़
(D) 700 करोड़
Correct Answer : B
किस राज्य को एलीट्स एक्सीलेंस अवार्डस 2020 से सम्मानित किया गया है?
(A) पंजाब
(B) छत्तीसगढ़
(C) हरियाणा
(D) झारखण्ड
Correct Answer : B
हाल ही में, किस राज्य की प्रथम महिला चुनाव आयुक्त ‘नीला सत्यनारायण’ का निधन हुआ है?
(A) महाराष्ट्र
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) कर्नाटक
Correct Answer : A
अमेरिका में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड कोरोना वायरस के कितने केस मिले हैं?
(A) 97632 मामले
(B) 87632 मामले
(C) 67632 मामले
(D) 77632 मामले
Correct Answer : C
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसकी 75वीं सालगिरह पर 17 जुलाई को सम्बोधन करेंगे?
(A) जीनेवा
(B) संयुक्त राष्ट्र संघ
(C) संयुक्त राष्ट्र (यूएन)
(D) डब्ल्यू एच ओ
Correct Answer : C
मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किसे तीन वर्ष के लिए नैशनल बुक ट्रस्ट के बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टी में नामित किया गया है?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमिता शाहनी
(C) रिंकि चतुर्वेदी
(D) डॉ अनीता भटनागर
Correct Answer : D
हाल ही में, किसे भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?
(A) सायना नेहवाल
(B) सानिया मिर्जा
(C) दीपा मलिक
(D) पीवी सिंधु
Correct Answer : C