मासिक करंट अफेयर प्रश्नोत्तरी जनवरी - 2021
किस देश ने ऑक्सफोर्ड- AstraZeneca वैक्सीन को मंजूरी दी है?
(A) श्रीलंका
(B) नेपाल
(C) पाकिस्तान
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : A
किस राज्य की पुलिस अकादमी सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बन गई है?
(A) महाराष्ट्र
(B) उत्तराखंड
(C) पश्चिम बंगाल
(D) राजस्थान
Correct Answer : D
किस केंद्रीय मंत्रालय ने “शासन में पारदर्शिता” श्रेणी के तहत SKOCH चैलेंजर पुरस्कार जीता?
(A) केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय
(B) पंचायती राज मंत्रालय
(C) शहरी राज मंत्रालय
(D) वित्त राज मंत्रालय
Correct Answer : B
“The Making of Aadhaar: World’s Largest Identity Platform” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(A) राम सेवक शर्मा
(B) सुनीता यादव
(C) राजेश शर्मा
(D) पंकज वर्मा
Correct Answer : A
IHS मार्किट के अनुसार, 2021-22 के लिए भारत की अनुमानित जीडीपी क्या है?
(A) 6.5%
(B) 7.7%
(C) 9%
(D) 8.9%
Correct Answer : D
हाल ही में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भतीजी चित्रा घोष का निधन हो गया वे किस क्षेत्र से थी?
(A) शिक्षाविद
(B) राजनीतिज्ञ
(C) क्लासिकल डांसर
(D) उद्यमी
Correct Answer : A