आधुनिक भारतीय इतिहास GK प्रश्न-उत्तर
आधुनिक भारतीय इतिहास के प्रश्न
Q : अकबर का सरंक्षक था -
(A) बैरम खां
(B) हिंडाल
(C) हकीम खान
(D) बाबर खां
Correct Answer : A
प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) देवेंद्र नाथ टैगोर
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) राम मोहन रॉय
Correct Answer : C
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डफरिन
Correct Answer : D
दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया था?
(A) 1905
(B) 1911
(C) 1912
(D) 1916
Correct Answer : C
. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) आनंद भवन - तमिलनाडु
(B) मन मंदिर पैलेस - ग्वालियर किला (म.प्र.)
(C) टावर ऑफ़ साइलेंस - मुंबई (महाराष्ट्र)
(D) पाली ताना - भावनगर (गुजरात)
Correct Answer : A
निम्न में से किसने आर्य समाज की स्थापना की थी?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय
Correct Answer : C
Explanation :
1. आर्य समाज भारत में एक एकेश्वरवादी हिंदू सुधार आंदोलन है जो वेदों के अचूक अधिकार में विश्वास के आधार पर सिद्धांतों और प्रथाओं को बढ़ावा देता है।
2. महर्षि दयानंद सरस्वती ने 10 अप्रैल, 1875 को समाज की स्थापना की।
3. आर्य समाज इस मान्यता का पालन करता है कि केवल एक ही ईश्वर है और उसकी मूर्ति पूजा उचित नहीं है।
4. आर्य समाज अभियोजन को बढ़ावा देने वाला पहला हिंदू संगठन था।
निम्नलिखित में से किसकी रचना ‘सत्यार्थ प्रकाश’ है ?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) दयानंद सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
Correct Answer : B
सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) बैंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) कोणार्क
Correct Answer : D
ऋग्वेद का नदी सुक्त किस मंडल में है?
(A) प्रथम मंडल
(B) तृतीय मंडल
(C) षष्ठ मंडल
(D) दशम मंडल
Correct Answer : D
अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) रवीश मल्होत्रा
Correct Answer : B