आधुनिक भारतीय इतिहास GK प्रश्न-उत्तर
भारतीय इतिहास के प्रश्न
Q : वेद समाज के बारे में निम्नलिखित में सेकौन सा कथन सही है?
I. इसकी स्थापना 1864 मेंमद्रास (अब चेन्नई) मेंहुई थी।
II. इसने जाति भेद को खत्म करने और विधवा पुनर्विवाह और महिला शिक्षा को बढ़ावा देनेके लिए काम किया।
(A) न तो I और न ही II
(B) केवल II
(C) I और II दोनों
(D) केवल I
Correct Answer : C
प्राचीन भारत में महाजनपदों के शासक फसलों की उपज के _____ की दर से कर वसूलते थे।
(A) 1/3 भाग
(B) 1/5 भाग
(C) 1/6 भाग
(D) 1/4 भाग
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस ने महात्मा गांधी को महिलाओं को नमक सत्याग्रह आंदोलन में भाग लेने की अनुमति देने के लिए सहमत किया था?
(A) कमलादेवी चट्टोपाध्याय
(B) एनी बेसेंट
(C) आशालता सेन
(D) अंबाबाई
Correct Answer : A
एक किले के बारे मेंनिम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. इसे मूल रूप से मनकल (Mankal) के नाम से जाना जाता था।
2. इसे वर्ष 1143 में एक पहाड़ी की चोटी पर बनाया गया था।
उपरोक्त कथनों में किस किले के बारे मेंबात की जा रही है?
(A) चित्रदुर्ग किला
(B) दौलताबाद किला
(C) किला अगुआड़ा
(D) गोलकोंडा किला
Correct Answer : D
महाराष्ट्र के पारंपरिक लोक रंगमंच के नाम की पहचान कीजिये
(A) नौटंकी
(B) स्वांग
(C) तमाशा
(D) रासलीला
Correct Answer : C
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में लोकप्रिय तलवार नृत्य को ________ कहा जाता है।
(A) लावणी
(B) छोलिया
(C) कथक
(D) घूमर
Correct Answer : B
महात्मा गाँधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने थे?
(A) तीन
(B) चार
(C) एक
(D) दो
Correct Answer : C
1857 के विद्रोह की असफलता के पश्चात बहादुरशाह द्वितीय को कहाँ निर्वासित किया गया था?
(A) काबुल
(B) साइबेरिया
(C) सिंगापुर
(D) रंगून
Correct Answer : D
प्लासी की लड़ाई का नेतृत्व कौन करता है?
(A) वारेन हेस्टिंग
(B) जेम्स हार्टली
(C) रॉबर्ट क्लाइव
(D) लॉर्ड डलहौजी
Correct Answer : A
अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) रवीश मल्होत्रा
Correct Answer : B