SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए मिश्रण और समानुपात प्रश्न

Vikram Singh3 years ago 18.2K Views Join Examsbookapp store google play
mixture and alligation question
Q :  

एक कैन में दो तरल पदार्थ A और B का मिश्रण 7:5 अनुपात में है । जब मिश्रण में से 9 लीटर तरल बहार निकल दिया जाए और कैन को B से भर दिया जाए तो A और B का अनुपात  7:9 हो जाता है |तो प्रारम्भ   में कैन में कितने लीटर A तरल था?

(A) 10

(B) 21

(C) 20

(D) 25


Correct Answer : B

Q :  

राहुल दो प्रकार के एल्कोहल खरीदता है। यदि पहले मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 3:4 है एवं दूसरे प्रकार के मिश्रण में एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 5:6 है। यदि वह इन दोनो मिश्रण को मिलाकर 18 लीटर का तीसरा मिश्रण तैयार करता है। जिसमें एल्कोहल तथा पानी का अनुपात 4:5 है, तो पहले प्रकार के मिश्रण से ( जिसका अनुपात 3:4 ) 18 लीटर के मिश्रण में कितना लीटर मिश्रण मिलायेंगे?

(A) 5

(B) 9

(C) 6

(D) 7


Correct Answer : D

Q :  

दूध तथा पानी से भरे हुए तीन बर्तनों की धारिता 3 : 2 : 1 है। बर्तनों में दूध और पानी का अनुपात क्रमश : 5 : 2 , 4 : 1 और 4 : 1 है । पहले से 1/3 , दूसरे से 1/2 और तीसरे से 1/7 मिश्रण निकालकर एक नए बर्तन में रखा जाता है । नए मिश्रण में पानी का प्रतिशत बताओ ? 

(A) 30

(B) 24

(C) 32

(D) 28


Correct Answer : B

Q :  

30 % अल्कोहल वाले एक मिश्रण को, 50 % अल्कोहल वाले एक मिश्रण में किस अनुपात में मिलाया जाए कि प्राप्त मिश्रण में 45 % अल्कोहल हो? 

(A) 2 : 1

(B) 3 : 1

(C) 1 : 2

(D) 1 : 3


Correct Answer : D

Q :  

एक मिश्रधातु में तांबा और जस्ता के मिश्रण का अनुपात 5 : 2 है । यदि 1.250 किग्रा. जस्ता को 17 किग्रा 500 ग्राम मिश्रधातु में मिला दिया जाए, तो तांबा और जस्ता का अनुपात क्या होगा ? 

(A) 3 : 2

(B) 1 : 2

(C) 2 : 1

(D) 2 : 3


Correct Answer : C

यदि आपको मिश्रण और गठबंधन के प्रश्नों में कोई समस्या आती है, तो आप मुझसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

Showing page 5 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए मिश्रण और समानुपात प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully