मिक्स जीके प्रश्न 2022
पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस कौन बनी है ?
(A) सैयदा ताहिरा सफ्दार
(B) हसीना सिम्बा
(C) रजनी कालरा
(D) रजिया हमीदा
Correct Answer : A
(A) बिहार का हजारीबाग और सिंगभूम
(B) राजस्थान के खेतड़ी और दरीबो क्षेत्र
(C) आंध्र प्रदेश में अनंतपुर
(D) उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में सिवालिक
Correct Answer : A
(A) लखनऊ
(B) भोपाल
(C) शिमला
(D) देहरादून
Correct Answer : D
Explanation :
भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (IFRI) देहरादून, उत्तराखंड, भारत में स्थित है। देहरादून IFRI के मुख्यालय के रूप में कार्य करता है, जो वानिकी और वन प्रबंधन के क्षेत्र में अनुसंधान और शिक्षा के लिए समर्पित एक प्रमुख संस्थान है। संस्थान भारत में वानिकी और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित अनुसंधान करने, प्रशिक्षण प्रदान करने और जानकारी का प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
चोरी-चौरा काण्ड की घटना कब घटित हुई ?
(A) 1920
(B) 1921
(C) 1922
(D) 1923
Correct Answer : C
महात्मा गाँधी द्वारा सविनय अवज्ञा आंदोलन कब आरम्भ किया गया था ?
(A) 5 अप्रैल 1930
(B) 5 अप्रैल 1931
(C) 5 मार्च 1930
(D) 5 मार्च 1931
Correct Answer : A
स्वामी विवेकानंद ने रामकृष्ण मिशन की स्थापना कब की ?
(A) 1885
(B) 1892
(C) 1897
(D) 1900
Correct Answer : C
Explanation :
स्वामी विवेकानन्द ने 1897 में मानवता की सेवा, आध्यात्मिक मूल्यों को बढ़ावा देने और विभिन्न प्रकार की सामाजिक सेवा करने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ रामकृष्ण मिशन की स्थापना की। यह मिशन स्वामी विवेकानन्द के आध्यात्मिक गुरु, श्री रामकृष्ण परमहंस की शिक्षाओं और आदर्शों से प्रेरित था।
पूर्ण स्वराज की मांग कांग्रेस के किस अधिवेशन में की गई ?
(A) लखनऊ अधिवेशन
(B) कलकत्ता अधिवेशन
(C) नागपुर अधिवेशन
(D) लाहौर अधिवेश
Correct Answer : D
महात्मा गाँधी ने वर्ष 1916 में साबरमती आश्रम की स्थापना कहाँ की थी ?
(A) बड़ौदा
(B) अहमदाबाद
(C) लखनऊ
(D) चम्पारण
Correct Answer : B
वर्तमान में भारतीय संविधान में कितनी राजभाषाएं वर्णित हैं?
(A) 14
(B) 22
(C) 24
(D) 25
Correct Answer : B
निम्न में से कौन-सा त्यौहार तमिलनाडु राज्य से संबंधित है ?
(A) पोंगल
(B) गुरुपर्व
(C) बिहू
(D) लौहरी
Correct Answer : A