मिश्रित सामान्य ज्ञान प्रश्न
एडमिरल गोर्शकोव, भारत द्वारा आयातित सोवियत विमान वाहक का नाम अब रखा गया है -
(A) आईएनएस विक्रांत
(B) आईएनएस विक्रमादित्य
(C) आईएनएस विराट
(D) आईएनएस विशाल
Correct Answer : B
हाल ही में, किन 2 देशों ने आधिकारिक रूप से यूनेस्को छोड़ने का निर्णय लिया है?
(A) नेपाल और कनाडा
(B) अमेरिका और इज़राइल
(C) बहरीन और मंगोलिया
(D) अफगानिस्तान और इज़राइल
Correct Answer : B
"सूर्य किरण" भारत और किस देश के बीच एक संयुक्त सैन्य अभ्यास है
(A) बांग्लादेश
(B) श्रीलंका
(C) भूटान
(D) नेपाल
Correct Answer : D
भारत मे पहली बार सफेद बाघ कहाँ देखा गया ?
(A) कोल्काता
(B) रेवा
(C) जलगाँव
(D) भोपाल
Correct Answer : B
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या - 7 कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
Correct Answer : C
राजस्थान स्थित जावर की खानें किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?
(A) जस्ता
(B) ताँबा
(C) लोहा
(D) ये सभी
Correct Answer : A
झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई और अंग्रेजो के मध्य युद्ध किस सन में हुआ था?
(A) 1857
(B) 1858
(C) 1855
(D) 1902
Correct Answer : B
किस बादशाह ने न्याय के लिए जंजीर लगवाया था?
(A) इब्राहिम लोदी
(B) अकबर
(C) जहांगीर
(D) बाबर
Correct Answer : B
भारत का केन्द्रीय औषध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) दिल्ली
(B) लखनऊ
(C) चेन्नई
(D) बेंगलूर
Correct Answer : B
किसी देश का आर्थिक विकास किस पर निर्भर है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन
(B) बाजार का आकर
(C) पूंजी निर्माण
(D) उपर्युक्त सभी
Correct Answer : D