मिक्स जीके प्रश्न और उत्तर
निम्नलिखित घटनाओं का सही क्रम क्या है?
1 बंगाल का विभाजन
2 जलियांवाला बाग हत्याकांड
3 भारत छोड़ो आंदोलन
4 साइमन कमीशन की रिपोर्ट
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 4, 2, 3
(C) 1, 2, 4, 3
(D) 4, 3, 1, 2
Correct Answer : C
. यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष / सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग-पत्र किसे देगा?
(A) मुख्यमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) राज्यपाल
(D) प्रधानमंत्री
Correct Answer : C
किस अधिनियम ने केंद्र और प्रांतों के बीच विधायी शक्तियों को विभाजित किया?
(A) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(B) भारत सरकार अधिनियम, 1919
(C) भारत सरकार अधिनियम, 1892
(D) भारत सरकार अधिनियम, 1861
Correct Answer : A
भारतीय संविधान का भाग IV ____________ से संबंधित है।
(A) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत
(B) संघ कार्यकारिणी
(C) मौलिक अधिकार
(D) नागरिकता
Correct Answer : A
किंक मांग वक्र एक विशेषता है-
(A) क्रेता एकाधिकार
(B) द्विक्रेताधिकार
(C) एकाधिकार
(D) अल्पाधिकार
Correct Answer : D
सूची -1 का सूची- II से मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए -
सूची -1 सूची- II
1. खमसिन a. पश्चिमी अफ्रीका
2. बोरा b. मिस्र
3. लू c. एड्रियाटिक सागर
4. हरमट्टन d. उत्तरी भारत के मैदान
कूट-
(A) 1- ( b ), 2- ( c ), 3- ( d ), 4- ( a )
(B) 1- ( d ), 2- ( c ), 3- ( b ), 4- ( a )
(C) 1- ( c ), 2- ( a ), 3- ( b ), 4- ( d )
(D) 1- ( a ) , 2- ( b ), 3- ( c ), 4- ( d )
Correct Answer : A
कौनसा एक मात्र महाद्वीप है जिससे कर्क रेखा भूमध्य रेखा और मकर रेखा गुजरती है?
(A) अफ्रीका
(B) एशिया
(C) उत्तरी अमेरिका
(D) यूरोप
Correct Answer : A
Explanation :
1. कुल दस देश मकर रेखा पर स्थित हैं।वे तीन महाद्वीपों में फैले हुए हैं। मकर रेखा पर स्थित दस देशों में से पाँच अफ्रीकी देश हैं।
2. वे नामीबिया, बोत्सवाना, दक्षिण अफ्रीका, मोज़ाम्बिक और मेडागास्कर हैं। अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली और पैराग्वे दक्षिण अमेरिकी देश हैं जो मकर रेखा पर स्थित हैं।
3. पांच अफ्रीकी देशों और चार दक्षिण अमेरिकी देशों के अलावा, ऑस्ट्रेलिया भी मकर रेखा पर स्थित है।
ब्राउन जल प्रपात कहाँ स्थित है?
(A) स्विट्ज़रलैण्ड
(B) पेरू
(C) नॉवे
(D) न्यूज़ीलैण्ड
Correct Answer : D
'माउंट पोपा' ज्वालामुखी स्थित है -
(A) इटली में
(B) जापान में
(C) म्यानमार में
(D) इण्डोनेशिया में
Correct Answer : C
विश्व में सर्वाधिक भूकंपों की पेटी है -
(A) परि अटलाण्टिक मेखला
(B) परि प्रशांत मेखला
(C) मध्य महाद्वीपीय मेखला
(D) मध्य महासागरीय मेखला
Correct Answer : B