मध्यकालीन इतिहास जीके प्रश्न
तमिल भाषा के ‘शिलप्पदिकारम’ और “मणिमेखलई” नामक गौरव ग्रन्थ किससे सम्बन्धित है?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) हिन्दू धर्म
(D) ईसाई धर्म
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से कौन संस्वृQत का प्रथम व्याकरण विद् था?
(A) कल्हण
(B) मैत्रेयी
(C) कालिदास
(D) पाणिनी
Correct Answer : D
नालंदा विश्वविद्यालय विद्या का एक महान केन्द्र था, विशेषत:
(A) बौद्ध धर्म में
(B) जैन धर्म में
(C) वैष्णव धर्म में
(D) तंत्र में
Correct Answer : A
भारत का कौन-सा क्षेत्र एक समय अवन्तिका के नाम से जाना जाता था?
(A) अवध
(B) रुहेलखण्ड
(C) मालवा
(D) बुन्देलखण्ड
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से वह शासक कौन था जिसने राज सिंहासन पर बैठने के लिए अपने पिता बिम्बिसार की हत्या की थी?
(A) अशोक
(B) अजातशत्रु
(C) कनिष्क
(D) सिमुख
Correct Answer : B
मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के अवशेष संकेत देते हैं कि ये शानदार और योजनागत अच्छी तरह से बनाई गई __थी।
(A) कृषि नगरें
(B) धार्मिक नगरें
(C) व्यापारिक नगरें
(D) तटीय नगरें
Correct Answer : C
सिंधु घाटी सभ्यता में, लोथल निम्नलिखित में से किसके लिए प्रसिद्ध था?
(A) चट्टान से निर्मित स्थापत्य
(B) बंदरगाह
(C) कपास की खेती
(D) मिट्टी के पात्र
Correct Answer : B
हड़प्पाई स्थल “मांडा” किस नदी के किनारे स्थित था?
(A) चेनाब
(B) सतलज
(C) रावी
(D) सिंधु
Correct Answer : A
Explanation :
मांडा, जम्मू से 28 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में पीर पंजाल पर्वतमाला की तलहटी में चिनाब नदी के दाहिने तट पर स्थित है और इसे हड़प्पा सभ्यता की सबसे उत्तरी सीमा माना जाता था।
त्रिपुरा संकट की समाधि के बाद कांग्रेस का अध्यक्ष किसे चुना गया ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C
भारतीय मुसलमानों के पृथक राज्य के लिए पाकिस्तान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया ?
(A) चौधरी रहमत अली
(B) मुहम्मद इक़बाल
(C) आग खां
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A