प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय संविधान GK प्रश्न और उत्तर [MCQ]
मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 मार्च
(B) 20 दिसम्बर
(C) 10 सितम्बर
(D) 10 दिसम्बर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में क्या लोकतांत्रिक स्थिति के अनुकूल नहीं है?
(A) गणतंत्र
(B) तानाशाही
(C) समाजवाद
(D) राजतंत्र
Correct Answer : B
भारतीय संविधान के अन्तर्गत किसी भी व्यक्ति को जिसे गिरफ़्तार अथवा बंदी किया जाता है, सबसे नजदीकी मजिस्टे्रट के समक्ष उपस्थित करना होगा—
(A) 12 घण्टे के अंदर
(B) 48 घण्टे के अंदर
(C) 24 घण्टे के अंदर
(D) 72 घण्टे के अंदर
Correct Answer : C
भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति, मंत्रि—परिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं?
(A) 24 th
(B) 25 th
(C) 41 th
(D) 42 th
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से, कौन—सा मौलिक अधिकार नहीं है।
(A) समानता का अधिकार
(B) स्वतंन्त्रता का अधिकार
(C) शोषण के विरूद्ध अधिकार
(D) सम्पति का अधिकार
Correct Answer : D
'रीबुटिंग गवर्नमेंन्ट ' पुस्तक के लेखक कौन है।
(A) प्रवण मुखर्जी
(B) नन्दन नीलेकनी
(C) मनमोहन सिंह
(D) खुशवंत सिंह
Correct Answer : B
ड्राफटिंग कमेटी का चेयरमैन कौन हैं?
(A) एन.गोपालास्वामी
(B) के.एम.मुंशी
(C) एन.माधव राव
(D) डॉ.बी.आर.अम्बेडकर
Correct Answer : D
संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत केन्द्र सरकार राज्य सरकारों को निर्देश दे सकती है?
(A) अनुच्छेद 256
(B) अनुच्छेद 263
(C) अनुच्छेद 356
(D) अनुच्छेद 370
Correct Answer : A
भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है?
(A) अनुच्छेद 249
(B) अनुच्छेद 280
(C) अनुच्छेद 368
(D) अनुच्छेद 370
Correct Answer : B
युद्ध की घोषणा या शांति का फैसला करने में कानूनी रूप से सक्षम है—
(A) राष्ट्रपति
(B) संसद
(C) मंत्रिपरिषद्
(D) प्रधानमंत्री
Correct Answer : A