बैंक परीक्षा के लिए मैथ के प्रश्न और उत्तर
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मैथेमेटिकल प्रश्न-उत्तर
Q : गोपाल और रवि ने किसी काम को 480 रूपये में ठेके पर लिया। यदि गोपाल उस काम को 15 दिन में पूरा कर सकता है। और रवि उस काम को 10 दिन में पूरा कर सकता है उन्होंने इस काम को महेश के साथ मिलकर 5 दिन में पूर कर दिया तो बताइये कि महेश को कितने रूपये मिले।
(A) 80 रूपये
(B) 120 रूपये
(C) 160 रूपये
(D) 40 रूपये
Correct Answer : A
विनित और गोपाल एक काम को मिलकर 4 दिन में कर सकते है। श्याम और मोहन उसी काम को मिलकर 12 दिन में कर सकते है। तो बताइये कि चारो मिलकर उस काम को कितने दिन में पूरा कर सकते है?
(A) 4 दिन
(B) 3 दिन
(C) 8 दिन
(D) 12 दिन
Correct Answer : B
एक त्रिभुज की भुजाओं का अनुपात $$ {1\over2}$$: $$ {1\over3}$$: $$ {1\over4}$$है और उसका परिमाप 104 सेमी. है। सबसे लम्बी भुजा की लम्बाई कितनी है?
(A) 52 सेमी
(B) 48 सेमी
(C) 44 सेमी
(D) 40 सेमी
Correct Answer : B
एक पुत्र और पिता की आयु का अनुपात 1 : 4 है। 9 वर्ष बाद, अनुपात 2 : 5 होगा। पुत्र की वर्तमान आयु (वर्षों में) कितनी है?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 12
Correct Answer : C
एक कॉलेज में लड़कों और लड़कियों की संख्या का अनुपात 7: 8 है। यदि लड़कों और लड़कियों की संख्या में क्रमशः 20% और 10% की वृद्धि हो जाती है। , तो नया अनुपात क्या होगा?
(A) 8 : 9
(B) 21 : 22
(C) 17 : 18
(D) 24 : 9
Correct Answer : B