बैंक परीक्षा के लिए मैथ के प्रश्न और उत्तर

कितने समय में 800 रूपये का 10 प्रतिशत दर से छमाही देय चक्रवृद्धि मिश्रधन 926.10 रूपये हो जायेगा?
(A)
(B)
(C)
(D)
Correct Answer : B
4,000 रूपये पर 5 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज की दर से 2 वर्षों के चक्रवृद्धि ब्याज तथा साधारण ब्याज में कितना अन्तर होगा?
(A) 10
(B) 11
(C) 20
(D) 100
Correct Answer : A
7 वर्ष पूर्व, A तथा B की आयु 4:5 के अनुपात में थी तथा 7 वर्ष के बाद वे 5:6 के अनुपात में होगी। B की वर्तमान आयु है—
(A) 56 वर्ष
(B) 63 वर्ष
(C) 70 वर्ष
(D) 77 वर्ष
Correct Answer : D
वर्तमान में, A, B और C की आयु का योग 150 वर्ष है, जबकि 10 वर्ष पहले, उनकी आयु का अनुपात 5: 4: 3 था। अब से 10 वर्ष बाद उनकी आयु का अनुपात क्या होगा?
(A) 7 : 5 : 3
(B) 7 :6 :5
(C) 4 : 3 : 5
(D) 6 : 9 : 5
Correct Answer : B
एक नल से एक बूंद प्रति सैकण्ड की दर से गिरती है । 600 बूंदे मिलकर 100 मिलीलीटर बनाती है । 300 दिन में कितने लीटर पानी बेकार गया ?
(A) 43200 लीटर
(B) 4320 लीटर
(C) 4320000 लीटर
(D) 432000 लीटर
Correct Answer : B