Mathematical reasoning - math questions and answers in Hindi for SSC and Bank Exams
Math Questions and Answers in Hindi for Competitive Exams
Q.9. ÷ तथा =, 2 तथा 3 का स्थान परस्पर बदलने पर निम्नलिखित में से कोनसा सही है?
(A) 15 = 2 + 3
(B) 5 ÷ 15 = 3
(C) 2 = 15 ÷ 3
(D) 3 = 2 ÷ 15
Ans . B
Q.10. नीचे दिए अनुसार, गणितीय क्रियांओं(चिन्हों) तथा संख्याओ में अदला-बदली करने के बाद सही समीकरण को चुनिए | x और +; 12 और 16
(A) (60÷16) × 14 = 70
(B) (55-12) + 3 = 42
(C) (40 × 8) – 12 = 36
(D) (36 + 10) ÷ 16 = 30
Ans . D
Q.11. निम्नलिखित प्रश्न में विभिन्न स्थानों पर @ चिन्ह विभिन्न गणितीयो चिन्हों के लिए है जो विकल्पों के रूप में दिए गये है| चिन्हों के सही क्रम वाले विकल्प के रूप में दिए गए है| चिन्हों के सही क्रम वाले विकल्प को चुनिए जिसे प्रतिस्थापित करने पर प्रश्न समीकरण सही हो जाए|
24@4@5@4
(A) x + =
(B) = x +
(C) + x =
(D) = + x
(E) B और D
Q.12. निम्नलिखित विकल्पों में से कोनसा सही है ?
8*5*27*3*16
(A) x, =, -, +
(B) –, =, x, +
(C) x, =, +, -
(D) +, -, =, x
Ans . A
Q.13.यदि + का अर्थ ÷, × का अर्थ - हो, - का अर्थ × और ÷ का अर्थ + हो, तो 38+19-16×17÷3=?
(A) 16
(B) 19
(C) 18
(D) 12
Ans . D
Q.14. यदि a का अर्थ +, b का अर्थ -, c का अर्थ × और d का अर्थ ÷, तो 18 c 14 a 6 b 16 d 4 = ?
(A) 63
(B) 254
(C) 288
(D) 1208
Ans . B
Q.15. यदि A का अर्थ + है, B का अर्थ है -, C का अर्थ है ×, D का अर्थ है ÷, तो 110 D 20 C 3 A 10 B 5 का अर्थ क्या होगा ?
(A) 15
(B) 25
(C) 30
(D) 20
Ans . D
Q.16. यदि ÷ का अर्थ × है, - का अर्थ + है, × का अर्थ – है तथा + का अर्थ ÷ है तो निम्नलिखित का मान क्या होगा?
20 + 4 × 6 – 5 ÷ 7 = ?
(A) 28
(B) 32
(C) 34
(D) 36
Ans . C
यदि छात्र गणित के प्रश्न और उत्तर में किसी कठिनाई का सामना करते हैं तो वे कमेंंट बॉक्स में हिंदी में मैथमेटिकल रीजनिंग प्रश्नों के बारे में कुछ भी पूछ सकते हैं। SSC और बैंक परीक्षाओं के लिए और अधिक अभ्यास मैथमेटिकल रीजनिंग प्रश्न या गणित के प्रश्न और हिंदी में उत्तर के लिए अगले पेज पर जाएं।