Mathematical Aptitude - Maths Questions and Answers in Hindi
Q : A और B एक काम को 250 रूपये में करने की जिम्मेदारी लेते है। A उस काम को अकेले 5 दिन में और B उस काम को अकेले 15 दिन में कर सकता है। वे C की मदद से काम को 3 दिन में पूरा कर लेते है। यदि सभी को कार्य के अनुपात में पारिश्रमिक मिलता हो तो C को कितनी राशि मिलेगी?
(A) 50 रूपये
(B) 100 रूपये
(C) 150 रूपये
(D) 200 रूपये
Correct Answer : A
सुधीर और श्याम एक कार्य को 12 दिन में कर सकते हैं, जबकि श्याम अकेले उसे 30 दिन में पूरा कर सकता है। सुधीर उस कार्य को अकेले कितने दिन में पूरा कर सकता है?
(A) 20 दिन
(B) 18 दिन
(C) 28 दिन
(D) 30 दिन
Correct Answer : A
दो संख्याएँ 3 : 5 के अनुपात में है। यदि उन दोनों में 6 जोड़ दिया जाए तो अनुपात 2 : 3 हो जाता है। वे संख्याएँ क्या है?
(A) 21 और 35
(B) 30 और 50
(C) 24 और 40
(D) 18 और 30
Correct Answer : D
एक संख्या को तीन भागों में इस प्रकार विभाजित किया जाता है कि पहला भाग का तीन गुणा, दूसरे भाग का छह गुना और तीसरे भाग का आठ गुना बराबर है। यदि पहला भाग 1600 रूपये है तो तीसरा भाग कितना है?
(A) 450
(B) 600
(C) 750
(D) 900
Correct Answer : B
______ का 95 प्रतिशत, 4598 है.
(A) 4840
(B) 4800
(C) 4850
(D) 4880
Correct Answer : A