मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में निकली सहायक ग्रेड - 3 के लिए भर्तियां - जल्द करेंआवेदन!

Vikram Singh6 years ago 4.4K Views Join Examsbookapp store google play
lkQiMadhya-Pradesh-High-Court-Recruitment-alert-for-grade-3.webp

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशबरी, मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने सहायक ग्रेड -3 (Assistant Gr III )के नियमित पदों  पर भर्तीयां  निकाली हैं| आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया  शुरू हो चुकी है इसलिए  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथी 14 दिसंबर से पहले ही आवेदन कर दे |

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय भर्ती 2018 :  महत्वपूर्ण तिथिशैक्षणिक योग्यता, आयु, आवेदन शुल्क, परिक्षा पैटर्न ,पदों की संख्या 

महत्वपूर्ण तिथि :

आवेदन करने करने की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2018 है तथा आवेदन में त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2018 है | ऑनलाइन मुख्य परीक्षा की घोषणा ऑफिसियल वेबसाइट पर बाद में  की   जाएगी|

शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यताएँ होनी चाहिए-

1.  मान्यता प्राप्त विश्वविधालय से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण |

2. मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्था से हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण या मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन आफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP-IT) द्वारा आयोजित C.P.C.T हिंदी एवं अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण का स्कोर कार्ड |

3. मध्यप्रदेश शासन द्वारा मान्यता संस्था से कंप्यूटर एप्लीकेशन में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण |

आयु : 

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए | 

आवेदन शुल्क:

सहायक ग्रेड-III (Assistant Gr III ) आवदेन के इच्छुक अभ्यर्थी जो सामान्य से सम्बंधित है उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 1000 रूपये तथा ऐसे अभ्यर्थी जो मध्य प्रदेश के अनु0 जाती / जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित है उन्हें परीक्षा शुल्क के रूप में 800 रूपये का भुगतान करना होगा | आवेदन में त्रुटि सुधार करने के लिए 50 रूपये का भुगतान करना होगा |

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा का पैटर्न:

S.NO.

Post

Subject

Marks

Time

1

सहायक ग्रेड-III (Assistant Gr III )

Hindi Typing+Enlglish Typing+General Engllish and Computer knowledge

40+40+20=100

10+10+20=40 Minutes


यह परीक्षा एक चरण में होगी तथा मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र M.P ऑनलाइन के माध्यम से जारी किये जायंगे | 

पदों की संख्या:

अभ्यर्थियों को मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा | 

किसी भी पोस्ट पर आवेदन करने से पहले उसकी अधिकारीक नोटिफिक्शन को विस्तार से जरुर पढ़ ले | नोटिफिक्शन को अधिक विस्तार से पढने के लिए निचे दिए गए पीडीऍफ़ लिंक पर क्लीक करे |

Apply Online

Click Here

Notification

Pdf Download

Official website

Click Here


हेलो दोस्तों, मैंने इस पोस्ट में इस भर्ती से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारियों का समावेश किया है , यदि आप की इस पोस्ट से संबधित कोई सुझाव या शिकयतहो तो निचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे तथा साथ ही भविष्य में आने वाले सरकारी नौकरी की जानकारी के लेटेस्ट जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट www.examsbook.com के संपर्क में रहे |



Choose from these tabs.

You may also like

About author

Vikram Singh

Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

Read more articles

  Report Error: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में निकली सहायक ग्रेड - 3 के लिए भर्तियां - जल्द करेंआवेदन!

Please Enter Message
Error Reported Successfully