प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए शब्दों की तार्किक व्यवस्था (लॉजिकल अरेंजमेंट ऑफ़ वर्ड्स)
“शब्दों की तार्किक व्यवस्था”(लॉजिकल अरेंजमेंट ऑफ़ वर्ड्स) पर आधारित प्रश्न रीजनिंग विषय में जरुर पूछे जाते हैं, जो की प्रतियोगी परीक्षाओ के दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के प्रश्नों में, छात्रों को दिये गये शब्दों से इस प्रकार का अनुक्रम बनाना होता है ताकि तार्किक चरणबद्ध तरीके से किसी प्रक्रिया के तहत शब्दों को विशेष क्रम में व्यवस्थित किया जा सके। इन प्रश्नों में, विशेष प्रकार से एक दूसरे से सम्बन्धित चार/पाँच/छह: शब्द दिये होते हैं। प्रतियोगी को दिये गये विकल्पों से इन शब्दों के मध्य तार्किक व्यवस्था की पहचान करना होता है।
आज इस लेख में, हम आपको शब्दों की तार्किक व्यवस्था विषय पर आधारित प्रश्नों के अधिक अभ्यास के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न प्रदान कर रहे हैं, जिससे आपको आगामी एसएससी, यूपीएससी एवं अन्य दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी।
इसके अलावा, अपने बेहतर परिणाम के लिए लॉजिकल वेन डायग्राम - वर्बल रीजनिंग प्रश्नों का अभ्यास करें।
महत्वपूर्ण लॉजिकल अरेंजमेंट ऑफ़ वर्ड्स प्रश्न
Q : निर्देश : इन प्रत्येक में ज्ञात कीजिए की कौन-सी अक्षर श्रृंखला दिए गए नियम का पालन करती है। श्रृंखला में समीपवर्ती अक्षर तथा प्रथम अक्षर के मध्य लुप्त अक्षरों की संख्या 2 , 5,7 , 10 के क्रम में है ?
(A) QTZHS
(B) SYBEP
(C) CEGLT
(D) FNKOT
Correct Answer : A
प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिए गए है। कौन-सा शब्द बीच में आयेगा, यदि सभी शब्दों को अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करते है?
(A) Asbestos
(B) Asterisk
(C) Assistant
(D) Assessment
(E) Ass
Correct Answer : D
प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिए गए है। कौन-सा शब्द बीच में आयेगा, यदि सभी शब्दों को अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करते है?
(A) Nomenclature
(B) Normal
(C) Nozzle
(D) Nausea
(E) Nostril
Correct Answer : B
श्रृंखला में समीपवर्ती स्थित अक्षर तथा प्रथम अक्षर के मध्य लुप्त अक्षरों की संख्या 3 का गुणज होगी?
(A) GKOTZ
(B) LORUX
(C) AELPZ
(D) DHLPU
Correct Answer : C
प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिए गए है। कौन-सा शब्द बीच में आयेगा, यदि सभी शब्दों को अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करते है?
(A) Demean
(B) Delete
(C) Delude
(D) Delirium
(E) Defer
Correct Answer : E
प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिए गए है। कौन-सा शब्द बीच में आयेगा, यदि सभी शब्दों को अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करते है?
(A) Grading
(B) Gradual
(C) Gradine
(D) Gradient
(E) Graduate
Correct Answer : A
श्रृंखला में समीपवर्ती अक्षर तथा प्रथम अक्षर के मध्य लुप्त अक्षरों की संख्या क्रमिक सम संख्या होगी ?
(A) DFJPX
(B) GIMSZ
(C) ADIPY
(D) CDFIM
Correct Answer : C
प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिए गए है। कौन-सा शब्द बीच में आयेगा, यदि सभी शब्दों को अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करते है?
(A) Donkey
(B) Donjon
(C) Donator
(D) Donative
(E) Donate
Correct Answer : C
प्रत्येक प्रश्न में पांच शब्द दिए गए है। कौन-सा शब्द बीच में आयेगा, यदि सभी शब्दों को अंग्रेजी की वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित करते है?
(A) Overtake
(B) Ovary
(C) Outrage
(D) Outcast
(E) Overture
Correct Answer : B
निर्देश : इन प्रत्येक में ज्ञात कीजिए की कौन-सी अक्षर श्रृंखला दिए गए नियम का पालन करती है।
दी गयी श्रृंखला में समीपवर्ती अक्षर तथा प्रथम अक्षर के मध्य लुप्त अक्षरों की संख्या बराबर है ?
(A) RVZDHL
(B) SUXADF
(C) HKNGSW
(D) RVZDFG
Correct Answer : A