नवीनतम विज्ञान जीके प्रश्न
वह तापमान ज्ञात करें जिस पर नीचे की प्रतिक्रिया संतुलन में होगी यदि प्रतिक्रिया के लिए थैलेपी और एन्ट्रापी परिवर्तन क्रमशः 30 Kj mol-1 और 105 J K-1 mol-1 है
Br2(l) + Cl2(g) → 2BrCl(g)
(A) 273 K
(B) 300 K
(C) 450 K
(D) 285.7 K
Correct Answer : D
हम अर्क को सांद्र के साथ क्यों उबालते हैं। हैलोजन के लिए लैसेन के परीक्षण में HNO3?
(A) NO3- आयनों की सांद्रता बढ़ाने के लिए
(B) AgCl के घुलनशीलता उत्पाद को बढ़ाने के लिए
(C) यह AgCl के अवक्षेपण को बढ़ाता है
(D) Na2S और NaCN के अपघटन के लिए गठित
Correct Answer : D
किसी गैस का आण्विक द्रव्यमान कितना होता है?
(A) उसके वाष्पदाब से दोगुना
(B) उसके वाष्पदाब के बराबर
(C) उसके वाष्पदाब से आधा
(D) उसके वाष्पदाब से असम्बद्ध
Correct Answer : A
प्राकृतिक गैस में मुख्यतः क्या रहता है ?
(A) इथेन
(B) ब्यूटेन
(C) प्रोपेन
(D) मिथेन
Correct Answer : D
अम्ल और क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं ?
(A) लवण
(B) ईस्टर
(C) अल्कोहल
(D) अम्ल
Correct Answer : A
किसी एक सामान्य व्यक्ति के रक्त का PH स्तर क्या होता है ?
(A) 3.5 - 4.5
(B) 7.35 - 7.45
(C) 5.45 – 6.55
(D) 7.35 - 7.55
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन अधातु नहीं है ?
(A) सल्फर
(B) ऐल्युमिनियम
(C) कार्बन
(D) नाइट्रोजन
Correct Answer : B
किस तत्व का परमाणु भार मानक के रूप में लिया जाता है
(A) कार्बन
(B) सोना
(C) हीलियम
(D) ऑक्सीजन
Correct Answer : A
हीलियम परमाणु जब इलेक्ट्रॉन खोता है तब वह यह बनता है:
(A) ऋणात्मक हीलियम आयन
(B) प्रोटॉन
(C) अल्फा कण
(D) धनात्मक हीलियम आयन
Correct Answer : D
द्रव्यमान संख्या किसका योग है?
(A) प्रोटॉन और न्यूट्रॉन
(B) केवल प्रोटॉन
(C) इलेक्ट्रॉन और प्रोटॉन
(D) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन
Correct Answer : A