नवीनतम राजनीतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर
जब सरकार के विभिन्न अंगों के बीच सत्ता का बँटवारा हो, तो उसे ___ कहा जाता है।
(A) सामुदायिक सरकार
(B) अधिकारों का वितरण
(C) गठबंधन सरकार
(D) अधिकारों का एकीकरण
Correct Answer : B
जब भारत के उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति के स्थानापन्न रूप में काम करना होता है तो उन्हें किसका वेतन प्राप्त होता है ?
(A) राज्यसभा के अध्यक्ष का
(B) राष्ट्रपति का
(C) संसद सदस्य का
(D) A तथा B दोनों का
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से भारत के वह राष्ट्रपति कौन हैं जो दो बार राष्ट्रपति के पद पर रहे थे?
(A) एस. राधाकृष्णन्
(B) के० आर० नारायणन
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) बाबू राजेन्द्र प्रसाद
Correct Answer : D
जनता पार्टी के शासन काल के दौरान भारत के राष्ट्रपति थे
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) एन. संजीव रेड्डी
(C) ज्ञानी जैल सिंह
(D) आर. वेंकटरमन
Correct Answer : B
Explanation :
नीलम संजीव रेड्डी (19 मई , 1913 - 1 जून , 1996) भारत के छठे राष्ट्रपति थे।
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) वित्त मंत्री
(C) प्रधानमंत्री
(D) योजना मंत्री
Correct Answer : C
संसद द्वारा 73वां और 74वां दोनों संशोधन किस वर्ष पारित किए गए थे?
(A) 1990
(B) 1995
(C) 1989
(D) 1992
Correct Answer : D
Explanation :
1992 में 73वें और 74वें संविधान संशोधन अधिनियम पारित किये गये। इन अधिनियमों के माध्यम से, पंचायतें और नगर पालिकाएँ 'स्वशासन की संस्थाओं' के रूप में जानी जाने लगीं।
वास्तविक कार्यकारी शक्ति ______ की अध्यक्षता वाली मंत्रिपरिषद में निहित है?
(A) राज्यसभा के सदस्य
(B) उपाध्यक्ष
(C) प्रधानमंत्री
(D) अध्यक्ष
Correct Answer : C
_____ लिखित नियमों का एक समूह है जिसे देश में रहने वाले सभी लोगों द्वारा स्वीकार किया जाता है।
(A) बिल
(B) संविधान
(C) प्रपत्र
(D) याचिका
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन सा बिल केवल लोकसभा में पेश किया जा सकता है?
(A) संविधान संशोधन विधेयक
(B) सरकारी बिल
(C) धन विधेयक
(D) निजी सदस्य विधेयक
Correct Answer : C
प्रत्येक लोकसभा का सामान्य कार्यकाल कितने वर्षो का होता हैं ?
(A) 7
(B) 10
(C) 5
(D) 15
Correct Answer : C