नवीनतम भौतिकी जीके प्रश्न
बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?
(A) काला
(B) लाल
(C) सफेद
(D) नीला
Correct Answer : A
The most refracted light when passing through a prism is
(A) हरा
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) बैंगनी
Correct Answer : D
अतिचालक का लक्षण है ?
(A) उच्च पारगम्यता
(B) अनन्त पारगम्यता
(C) शून्य पारगम्यता
(D) निम्न पारगम्यता
Correct Answer : A
तड़ित चालक का अविष्कार किसने किया ?
(A) लॉर्ड लिस्टर
(B) बेंजामिन फ्रेंकलिन
(C) ग्राहम बेल
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
(A) डायनेमो
(B) विद्युत् मोटर
(C) ट्रान्सफॉर्मर
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : B
साबुन के बुलबुले के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं ?
(A) प्रकीर्णन
(B) विक्षेपण
(C) विवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
निम्नलिखित प्रक्रमों में से किस एक के साथ पद CMYK सम्बन्धित है ?
(A) ऑफसेट प्रिंटिंग
(B) वोटिंग मशीन
(C) रेलवे संकेतन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A
प्रकाश की गति किसके बीच से जाते हुए न्यूनतम होती है ?
(A) वायु
(B) जल
(C) काँच
(D) निर्वात
Correct Answer : C
निम्नलिखित तिथियों में से किसमें दोपहर को आपकी छाया सबसे छोटी होती है ?
(A) 12 अप्रैल
(B) 02 मार्च
(C) 18 मार्च
(D) 21 जून
Correct Answer : D
पानी के ऊपर तेल परत का चमकना उदाहरण है ?
(A) व्यतिकरण
(B) प्रकीर्णन
(C) अपवर्तन
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : A