नवीनतम भारतीय राजनीति जीके प्रश्न
(A) मौलिक अधिकार
(B) प्राकृतिक अधिकार
(C) वैधिक अधिकार
(D) नैतिक अधिकार
Correct Answer : C
भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं ?
(A) 5
(B) 7
(C) 9
(D) 11
Correct Answer : D
राज्य के नीति-निर्देशक सिद्धान्तों के अनुसार किस आयु तक के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने की आशा की जाती है?
(A) 14 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 16 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Correct Answer : A
Explanation :
राज्य इस संविधान के प्रारंभ से दस वर्ष की अवधि के भीतर, सभी बच्चों को चौदह वर्ष की आयु पूरी करने तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करेगा।
‘राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत’ के साथ भारतीय संविधान का कौन-सा भाग संबंधित है?
(A) भाग I
(B) भाग III
(C) भाग IV
(D) भाग V
Correct Answer : C
भारतीय संविधान नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता है ?
(A) मौलिक अधिकारों से
(B) मौलिक कर्तव्यों से
(C) प्रस्तावना से
(D) राज्य नीति के निदेशक सिद्धातों से
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से वह कौन-सी रिट है जो न्यायालयों, निगमों, सरकारी कर्मचारियों या व्यक्तियों को उनके द्वारा लोक कर्तव्य निष्पादित किए जाने का निर्देश देते हुए जारी की जाती हैं ?
(A) प्रत्यक्षीकरण रिट
(B) अधिकारपृच्छा रिट
(C) परमादेश रिट
(D) प्रतिषेध रिट
Correct Answer : C
Explanation :
परमादेश: यह आदेश का रिट सर्वोच्च या उच्च न्यायालय द्वारा तब जारी किया जाता है जब किसी सरकार, अदालत, निगम या किसी सार्वजनिक प्राधिकरण को कोई सार्वजनिक कर्तव्य करना होता है लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहता है।
भारत के संविधान में “संवैधानिक उपचार का अधिकार” निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में दिया गया है?
(A) 30
(B) 31
(C) 32
(D) 35
Correct Answer : C
भारत में ‘कानून के समक्ष समानता’ कहाँ से लिया गया हैं ?
(A) निर्णय विधि से
(B) राजनीतिक अभिसमयों से
(C) संविधान से
(D) गाँधी दर्शन से
Correct Answer : C
भारतीय संविधान में कितने मौलिक अधिकार उल्लेखित हैं?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8
Correct Answer : B
‘अधिकार-पृच्छा’ शब्द का शाब्दिक अर्थ क्या है?
(A) परमादेश
(B) वजत करना
(C) किस अधिकार से
(D) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer : C