लेटेस्ट करंट अफेयर प्रश्न फरवरी 24
निम्नलिखित में से कौन असम का पहला शून्य-कचरा शहर बन गया है?
(A) जोरहाट
(B) डिब्रूगढ़
(C) टिताबोर
(D) नगांव
Correct Answer : C
नेपाल ने अपना 70 वां राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस किस तारीख को मनाया?
(A) 19th फरवरी
(B) 20th फरवरी
(C) 21st फरवरी
(D) 22nd फरवरी
Correct Answer : A
NITI Aayog को किस राज्य में ‘SDG कॉन्क्लेव 2020’ का आयोजन करना है?
(A) केरल
(B) गोवा
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
Correct Answer : C
किस देश को 2022 एएफसी महिला एशियाई कप के मेजबान के रूप में चुना गया है?
(A) इंडोनेशिया
(B) भारत
(C) नेपाल
(D) मलेशिया
Correct Answer : B
निम्नलिखित में से कौन 27 मार्च से ‘बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50’ में यस बैंक की जगह लेगा?
(A) अल्ट्राटेक सीमेंट
(B) Jk सीमेंट
(C) श्री सीमेंट
(D) अंबुजा सीमेंट्स
Correct Answer : C
भारत ने किस देश के साथ मांडले-इम्फाल से बस सेवाओं के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) नेपाल
(B) भूटान
(C) पाकिस्तान
(D) म्यांमार
Correct Answer : D
पेंशन निधि नियामक और विकास प्राधिकरण का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
(A) हेमंत जी ठेकेदार
(B) ए. कृष्ण कुमार
(C) दिवाकर गुप्ता
(D) सुप्रतिम बंद्योपाध्याय
Correct Answer : D