Latest Current Affairs Questions 2020 - April 01
वर्ष 2020 में पृथ्वी की किस तिथि को मनाया गया?
(A) मार्च 26
(B) मार्च 27
(C) मार्च 28
(D) मार्च 29
Correct Answer : C
किस शहर के नगर निगम (NMC) ने "COVID-19" नामक एक स्वास्थ्य ऐप विकसित किया है?
(A) इंदौर
(B) नागपुर
(C) देहरादून
(D) नासिक
Correct Answer : B
किस राज्य ने COVID-19 रोकथाम के लिए आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए आर्थिक पैकेज प्रदान करने की घोषणा की है?
(A) ओडिशा
(B) बिहार
(C) झारखंड
(D) सिक्किम
Correct Answer : C
किस संगठन ने COVID-19 के प्रसार के खिलाफ बुनियादी साधन हैंड सैनिटाइज़र, वेंटिलेटर, N99 मास्क और बॉडी सूट तैयार किए हैं?
(A) इसरो
(B) डीआरडीओ
(C) बीएआरसी
(D) आईआईटी-दिल्ली
Correct Answer : B
भारतीय सेना ने कोरोनोवायरस के प्रसार में सरकार को हर संभव सहायता देने के लिए कौन सी पहल शुरू की है?
(A) ऑपरेशन दूरी
(B) ऑपरेशन नमस्ते
(C) ऑपरेशन हैंडवाश
(D) ऑपरेशन मिलाप
Correct Answer : B
रीयूनियन द्वीप से संयुक्त गश्ती अभ्यास भारत ने किस देश के साथ आयोजित किया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) फ्रांस
(C) मॉरिशस
(D) मालदीव
Correct Answer : B
भारतीय रेलवे द्वारा COVID-19 के कारण 21 दिन की तालाबंदी के दौरान पूछताछ का जवाब देने, सहायता प्रदान करने और सुझाव लेने के लिए किस हेल्पलाइन को कार्यात्मक बनाया गया है?
(A) 138
(B) 139
(C) A और B दोनों
(D) 198
Correct Answer : C