नवीनतम करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 05
वरिष्ठ राजनयिक मनप्रीत वोहरा को किस देश में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?
(A) अमेरिका
(B) फ़्रांस
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) जापान
Correct Answer : C
कोरियाई फिल्म मिनारी को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
(A) देशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
(B) विदेशी फिल्म का ग्लोब पुरस्कार
(C) विदेशी फिल्म का गोल्डन पुरस्कार
(D) विदेशी फिल्म का गोल्डन ग्लोब पुरस्कार
Correct Answer : D
हाल ही में, किसे वर्ष 2019 का प्रतिष्ठित ‘भारत भारती सम्मान’ मिला है?
(A) डॉ. मोहिनी
(B) डॉ. चन्द्रकला
(C) डॉ. सूर्यबाला
(D) डॉ. विजयश्री
Correct Answer : C
आज के दिन को (03 मार्च) प्रतिवर्ष विश्वभर में किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) वन्यजीव संरक्षण दिवस
(B) वर्षा संरक्षण दिवस
(C) जंगल संरक्षण दिवस
(D) पर्यावरण संरक्षण दिवस
Correct Answer : A
रायटर की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस ने अमेरिका में प्रबंधन एवं बजट विभाग के निदेशक पद के लिए नामित किस भारतीय-अमेरिकी का नामांकन वापस ले लिया है?
(A) बलदेव शरण नारंग
(B) राजकुमार शर्मा
(C) नीरा टंडन
(D) राधाकृष्ण शर्मा
Correct Answer : C
राज्यसभा एवं लोकसभा टीवी के विलय के बाद अब इसे क्या नाम दिया गया है?
(A) संसद टीवी
(B) जागरण टीवी
(C) भारत टीवी
(D) देश टीवी
Correct Answer : A
वर्ष 2020 में 40 नए अरबपतियों सहित देश में अरबपतियों की संख्या कितनी हो गयी है?
(A) 123
(B) 145
(C) 177
(D) 167
Correct Answer : C