Latest Current Affairs Questions 2021 - January 10
भारत में विश्व की सबसे बड़ी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण ओंकारेश्वर बांध पर होने जा रहा है। यह बांध किस नदी पर स्थित है?
(A) ताप्ती
(B) गोमती
(C) नर्मदा
(D) गोदावरी
Correct Answer : C
पश्चिम बंगाल में जलमार्ग में सुधार के लिए USD 105 मिलियन की परियोजना पर किसने हस्ताक्षर किए हैं?
(A) विश्व बैंक
(B) एडीबी
(C) आईएमएफ
(D) डीबीएस बैंक
Correct Answer : A
किस राज्य ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसान कल्याण मिशन शुरू किया है?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B
किस राज्य में TRIFED और अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम ने TRIFOOD पार्क स्थापित करने के लिए MOU पर हस्ताक्षर किए हैं?
(A) केरल
(B) मध्य प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) गुजरात
Correct Answer : B
परमाणु सक्षम अग्नि- V मिसाइल की रेंज क्या है?
(A) 5000 किमी
(B) 3500 किमी
(C) 4000 किमी
(D) 2000 किमी
Correct Answer : A
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था को 2020-21 में कितने प्रतिशत तक अनुबंधित करना है?
(A) 9.6%
(B) 8.5%
(C) 9%
(D) 10%
Correct Answer : A
युद्ध के अनाथों का विश्व दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(A) 6th जनवरी
(B) 5th जनवरी
(C) 7th जनवरी
(D) 3rd जनवरी
Correct Answer : A