Latest Current Affairs Questions 2021 - February 24
धुबरी फूलबाड़ी पुल जो हाल ही में ख़बरों में था, किस नदी पर बनाया जायेगा?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गंगा
(C) माही
(D) सरस्वती
Correct Answer : A
‘क्वाड’ चार देशों का एक समूह है: भारत, अमेरिका, जापान और …?
(A) जापान
(B) वियतनाम
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) अमेरिका
Correct Answer : C
निर्यात संगठन फियो ने नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया है?
(A) गिरीश गौतम
(B) राहुल दिनकर
(C) ए. सक्तिवेल
(D) मोहन शर्मा
Correct Answer : C
बढ़ती आत्महत्याओं को रोकने के लिए जापान की सरकार ने पहली बार एकाकीपन से निपटने के लिए मंत्री को नियुक्त किया है उनका नाम क्या है?
(A) तेत्सुशी साकामोटो
(B) गिरीश गौतम
(C) राहुल दिनकर
(D) मोहन शर्मा
Correct Answer : A
आज से राजस्थान के जैसलमेर में किस विख्यात 4 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत हो रही है?
(A) खेल महोत्सव
(B) दिवाली महोत्सव
(C) मरू महोत्सव
(D) होली महोत्सव
Correct Answer : C
भारतीय बाल कल्याण समिति ने 15 साल की किस लड़की को राष्ट्रीय बहादुरी पुरस्कार प्रदान किया है?
(A) कुसुम (जालंधर)
(B) आयुष्माँ
(C) इंद्रा
(D) दिशा
Correct Answer : A
किस केंद्र शासित प्रदेश में अपना बहुमत साबित न करने के कारण कांग्रेस समर्थित सरकार गिर गयी है?
(A) जम्मू
(B) पुडुचेरी
(C) कश्मीर
(D) गोवा
Correct Answer : B