Latest Current Affairs Questions 2021 - February 24
दादर और नगर हवेली से सांसद ने आत्महत्या कर जान दे दी है उनका नाम क्या था?
(A) गिरीश गौतम
(B) मोहन सांझीभाई डेलकर
(C) राहुल दिनकर
(D) मोहन शर्मा
Correct Answer : B
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 26 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक किन राज्यों के यात्रियों को दिल्ली में आने पर अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखानी अनिवार्य कर दी है?
(A) आसाम
(B) बंगाल
(C) मिजोरम
(D) महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब
Correct Answer : D
निर्देशक नीला माधब पांडा की उड़िया फिल्म ‘कलिरा अतिता’ को किन अवार्ड्स की जनरल कैटेगरी में जगह दी है?
(A) ऑस्कर अवार्ड्स
(B) आईफा अवार्ड्स
(C) मल्लिका अवार्ड्स
(D) कपूर अवार्ड्स
Correct Answer : A
आज दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा का उद्घाटन किसके हाथों से किया जायेगा?
(A) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
(B) गिरीश गौतम
(C) राहुल दिनकर
(D) मोहन शर्मा
Correct Answer : A
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के अध्यक्ष पद के लिए किसे लगातार पांचवी बार नियुक्त किया गया है?
(A) गिरीश गौतम
(B) राहुल दिनकर
(C) मोहन शर्मा
(D) महबूबा मुफ़्ती
Correct Answer : D
मध्य प्रदेश विधानसभा का स्पीकर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राहुल दिनकर
(B) गिरीश गौतम
(C) मोहन शर्मा
(D) जसवंत ठाकुर
Correct Answer : B
देश में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली किस मिसाइल का डीआरडीओ ने दो बार सफल परीक्षण किया है?
(A) बीएल-एसआरएसएएम
(B) एमएल-एसआरएसएएम
(C) एनएल-एसआरएसएएम
(D) वीएल-एसआरएसएएम
Correct Answer : D