लेटेस्ट करंट अफेयर प्रश्न 2020 अक्टूबर 25
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस सहायता के लिए किस नम्बर पर क्षेत्रीय भाषाओं में संवाद प्रक्रिया उपलब्ध करवाने की घोषणा की है?
(A) 112
(B) 113
(C) 114
(D) 115
Correct Answer : A
करीब पांच दशक तक संसद भवन में खाने का इंतज़ाम देखने वाली उत्तर रेलवे को हटाकर किसे नियुक्त किया गया है?
(A) राष्ट्रिय विकास निगम
(B) भारतीय पर्यटन विकास निगम (ITDC)
(C) भारतीय विकास निगम
(D) पर्यटन विकास निगम
Correct Answer : B
सीमा मुस्तफा को किसका नया अध्यक्ष चुना गया है?
(A) मानव संसाधन विभाग
(B) शिक्षा विभाग
(C) इंडियन ऑइल
(D) एडिटर्स गिल्ड ऑफ़ इंडिया
Correct Answer : D
किस देश के उपराष्ट्रपति कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं?
(A) भारत
(B) कोलंबिया
(C) अफगानिस्तान
(D) रूस
Correct Answer : B
35 साल के बाद भारत को किस गवर्निंग बॉडी की अध्यक्षता प्रदान की गयी है?
(A) राष्ट्रिय श्रम संगठन
(B) अंतर्राष्ट्रीय संगठन
(C) श्रम संगठन
(D) अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ)
Correct Answer : D
पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात में किस योजना सहित तीन प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे?
(A) किसान योजना
(B) किसान सूर्योदय योजना
(C) सूर्योदय योजना
(D) जवान सूर्योदय योजना
Correct Answer : B
सीएसआईआर की दवाओं के परीक्षण के चरण के बारे में जानकारी देने के लिए हाल ही में शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल का नाम क्या है?
(A) CRED
(B) MRED
(C) JIO
(D) CuRED
Correct Answer : D