लेटेस्ट करंट अफेयर प्रश्न 2020 नवंबर 30
गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू फिट इंडिया स्कूल वीक के किस संस्करण को लॉन्च किया है?
(A) दूसरे संस्करण
(B) पहला संस्करण
(C) तीसरा संस्करण
(D) चौथा संस्करण
Correct Answer : A
हाल ही में, कर्नाटक सरकार ने बोरिंग & लेडी कर्जन मेडिकल कॉलेज का नाम बदलकर किनके नाम पर रखा है?
(A) एपीजे अब्दुल कलाम
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) नाथूराम गोडसे
(D) प्रणब मुखर्जी
Correct Answer : B
दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को कितने रन से हराकर सीरीज में 2-० की अजेय बढ़त बना ली है?
(A) 52 रन
(B) 51 रन
(C) 53 रन
(D) 54 रन
Correct Answer : B
इंडियन ऑयल ने किस मानक के अनुसार ट्रकों के लिए नया इंजन ऑयल सर्वो प्राइड एनएक्सटी लॉन्च किया है?
(A) बीएस – 5 मानक
(B) बीएस – 9 मानक
(C) बीएस – 4 मानक
(D) BS - 6 standard
Correct Answer : D
दिल्ली हाफ मैराथन में किस इथिओपीआई धावक ने जीत दर्ज की है?
(A) मोहन शर्मा
(B) एडेमवर्क वालेलेगन
(C) प्रकाश वर्मा
(D) रोहित सिंह
Correct Answer : B
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किस पोर्टल को लॉन्च किया है?
(A) भारत ज्ञान पोर्टल
(B) भारत जलवायु परिवर्तन पोर्टल
(C) भारत जलवायु ज्ञान पोर्टल
(D) भारत जलवायु परिवर्तन ज्ञान पोर्टल
Correct Answer : D
कारागार धार्मिक लोकनृत्य सम्बन्धित है ?
(A) पंजाब
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
Correct Answer : C