Latest Current Affairs Questions 2020 - May 07
हाल ही में किस स्वतंत्रता सेनानी का निधन हुआ जिन्होंने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव पुरस्कार जीता था?
(A) हेमा भाराली
(B) जय सिंह
(C) नरेन्द्र मोदी
(D) अमित शाह
Correct Answer : A
हाल ही में सुर्ख़ियों में रही ‘प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट’ किस उद्योग से सम्बंधित है?
(A) चीनी उद्योग
(B) लोहा उद्योग
(C) तांबा उद्योग
(D) कोयला उद्योग
Correct Answer : D
भारत में कोर उद्योग सूचकांक के लिए उद्योगों के उत्पादन को मापने के दौरान कितने मुख्य क्षेत्रों पर विचार किया जाता है?
(A) आठ
(B) चार
(C) तीन
(D) दो
Correct Answer : A
किस देश ने PAHAL परियोजना के लिए भागीदारी के माध्यम से भारत को 3 मिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करने की घोषणा की?
(A) भारत
(B) पाकिस्तान
(C) जर्मनी
(D) अमेरिका
Correct Answer : D
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में अपनी SLF-MF योजना के तहत लाभ को बढ़ाया है। इस योजना में MF का क्या मतलब है?
(A) शेयर बाजार
(B) एस आई पी
(C) एल आई सी
(D) म्यूचुअल फंड
Correct Answer : D
नेशनल काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्युनिकेशन (NCSTC) ने कोविड-19 पर स्वास्थ्य और जोखिम संचार पर आधारित कौन सा कार्यक्रम लांच किया है?
(A) यश
(B) कोविद
(C) आरोग्य सेतु
(D) कोविद एप
Correct Answer : A
हाल ही में सुर्ख़ियों में रहे टी.एस. तिरुमूर्ति को किस वैश्विक संगठन के लिए भारत का अगला स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) संयुक्त राष्ट्र
(D) भारत
Correct Answer : C