नवीनतम करंट अफेयर प्रश्न 2020 - जून 12

हाल ही में, किसे भारत और मध्य एशिया का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय हवाईअड्डा चुना गया है?
(A) रांची हवाईअड्डा
(B) जयपुर हवाईअड्डा
(C) बेंगलूर हवाईअड्डा
(D) पटना हवाईअड्डा
Correct Answer : C
हर वर्ष भारत में मातृ दिवस (Mother’s Day) मनाया जाता है?
(A) मई महीने के दूसरे रविवार को
(B) मई महीने के पहले मंगलवार को
(C) मई महीने के दूसरे शनिवार को
(D) मई महीने के पहले बुधवार को
Correct Answer : C
किस राज्य में हाल ही में, ‘FIR-आपके द्वार’ योजना की शुरुआत की हुई है?
(A) उत्तरप्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्यप्रदेश
(D) गुजरात
Correct Answer : C
किस देश ने हाल ही में, अपनी मुद्रा का नाम बदलकर रियाल से तोमन किया है?
(A) इराक
(B) क़तर
(C) सऊदी अरब
(D) ईरान
Correct Answer : D
हाल ही में, कौन ईरान के नए प्रधानमंत्री बने है?
(A) मुस्तफा अल काधेमी
(B) खमिसा अली शैख़
(C) मोहम्मद रासुक अली
(D) शहबाज शैख़
Correct Answer : A
किस देश ने हाल ही में, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को द्वितीय विश्व युद्ध स्मारक पदक से सम्मानित किया है?
(A) जापान
(B) रूस
(C) चीन
(D) अमेरिका
Correct Answer : B
हाल ही में, किसे रोमानिया में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
(A) अमित चतुर्वेदी
(B) नीलम खन्ना
(C) राहुल श्रीवास्तव
(D) पियूष वर्मा
Correct Answer : C