लेटेस्ट करंट अफेयर प्रश्न 2020 जुलाई 27
हाल ही में, किसे विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) नियुक्त किया गया है?
(A) अशोक चन्द्र मौर्य
(B) विमल खन्ना
(C) रीवा गांगुली दास
(D) अभिषेक खत्री
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, इंडियन ओवरसीज बैंक के नए MD & CEO बने है?
(A) मयंक दिनकर
(B) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
(C) ओम प्रकाश सिंह
(D) नारायण चोपड़ा
Correct Answer : B
किस बैंक ने हाल ही में, ‘Insta Click Savings Account’ सेवा की शुरूआत की है?
(A) पंजाब नेशनल बैंक
(B) विजया बैंक
(C) देना बैंक
(D) बैंक ऑफ बड़ौदा
Correct Answer : D
राष्ट्रीय प्रसारण दिवस (National Broadcasting Day) हर वर्ष मनाया जाता है?
(A) 20 जुलाई
(B) 19 जुलाई
(C) 23 जुलाई
(D) 18 जुलाई
Correct Answer : C
अभिनेता सोनू सूद ने हाल ही में, श्रमिकों की मदद हेतु कौनसा ऐप शुरू किया है?
(A) प्रवासी रोजगार ऐप
(B) रोजगार अवसर ऐप
(C) रोजगार श्रमिक ऐप
(D) काम धन ऐप
Correct Answer : A
हाल ही में, किसे राष्ट्रीय खनिज विकास निगम का नया चेयरमैन & प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है?
(A) छोटू त्रिपाठी
(B) अनिश खान
(C) सुमित देब
(D) रमन निगम
Correct Answer : C
स्टोनी ब्रुक यूनिवर्सिटी की शोधकर्ता नीलिमा शेहगल एवं उनकी टीम के एक अध्ययन के अनुसार ब्रह्माण्ड कितने वर्ष पुराना है?
(A) 13.08 अरब साल
(B) 13.8 अरब साल
(C) 13.10 अरब साल
(D) 14.8 अरब साल
Correct Answer : B