Latest Current Affairs Questions 2020 - July 09
हाल ही में, कौन भारत के 66वें शतरंज ग्रांड मास्टर बने है?
(A) विक्रम सचदेवा
(B) पंकज घोष
(C) आकाश गनेशन
(D) सीताराम सिंह
Correct Answer : C
किस संगठन ने ‘तुरत सुविधा केंद्र (TSKs)’ नाम के इंटरफेस पॉइंट लॉन्च करने का निर्णय लिया हैं?
(A) आईएमएफ
(B) नाटो
(C) इंटरपोल
(D) केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड
Correct Answer : D
संयुक्त राष्ट्र नशीली दवा व अपराध कार्यालय की वर्ल्ड ड्रग रिपोर्ट के अनुसार, किस देश ने 2018 में अफीम की सबसे अधिक जब्ती की सूचना दी?
(A) ईरान
(B) इजरायल
(C) इराक
(D) जर्मनी
Correct Answer : A
विश्व बैंक ने दूसरी राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना (एसएनजीआरबीपी) के लिए भारत को निम्न में से कितने रूपए देने का समझौता किया है?
(A) 3023 करोड़
(B) . 4223 करोड़
(C) 2323 करोड़
(D) 3923 करोड़
Correct Answer : A
अमेरिका ने निम्न में से किस संगठन से आधिकारिक रूप से अलग होने की घोषणा कर दी है?
(A) डब्ल्यूएचओ
(B) आईएमएफ
(C) इंटरपोल
(D) नाटो
Correct Answer : A
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे नियुक्त किया गया है?
(A) इनजेती श्रीनिवास
(B) विक्रम सेठ
(C) मनमोहन कुमार
(D) राहुल सचदेवा
Correct Answer : A
विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 मार्च
(B) 21 अप्रैल
(C) 15 मई
(D) 7 जुलाई
Correct Answer : D