महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2020 - दिसंबर 27
तमिलनाडु के ऑलराउंडर और दो आईपीएल टीमों से खेल चुके किस भारतीय क्रिकेटर ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया?
(A) अभिनव मुकुंद
(B) यो महेश
(C) विजय शंकर
(D) थंगरासू नटराजन
Correct Answer : B
भारत में पहला ग्लास ब्रिज किस राज्य ने बनाया है?
(A) बिहार
(B) सिक्किम
(C) पश्चिम बंगाल
(D) गुजरात
Correct Answer : A
यूनेस्को द्वारा किस देश की खादी हॉकर संस्कृति को मान्यता दी गई है?
(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका
(C) संयुक्त अरब अमीरात
(D) सिंगापुर
Correct Answer : D
बॉक्सिंग विश्व कप में 52 किलोग्राम पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता है?
(A) जितेंद्र कुमार
(B) अमित पंघाल
(C) विकास कृष्ण यादव
(D) देवेंद्रो सिंह
Correct Answer : B
पीएम मोदी ने हाल ही में चिल्हाटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक का उद्घाटन किया है, जो भारत को किस देश से जोड़ेगा?
(A) थाईलैंड
(B) म्यांमार
(C) नेपाल
(D) बांग्लादेश
Correct Answer : D
विश्व स्तर पर डोप फ्री खेल का माहौल सुनिश्चित करने के लिए भारत ने वाडा को इसके वैज्ञानिक अनुसंधान बजट के लिए कितनी राशि देने की घोषणा की है?
(A) USD 2 मिलियन
(B) USD 1 मिलियन
(C) USD 4 मिलियन
(D) USD 3 मिलियन
Correct Answer : B
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में कच्छ में कितने महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्या स किया?
(A) 5
(B) 7
(C) 3
(D) 4
Correct Answer : C