Latest Current Affairs Questions 2020 - December 09
बाशान चार द्वीप, जो ख़बरों में देखा गया, किस देश में स्थित हैं?
(A) इंग्लैंड
(B) फ़्रांस
(C) बांग्लादेश
(D) अमेरिका
Correct Answer : C
हाल ही में, कौन भारतीय मूल के व्यक्ति WHO फाउंडेशन के प्रथम CEO बने है?
(A) जयंत स्वामी
(B) रमेश तिरुपति
(C) अनिल सोनी
(D) आदेश चौधरी
Correct Answer : C
कौन व्यक्ति हाल ही में, राजस्थान के नए मुख्य सूचना आयुक्त बने है?
(A) एमके चौधरी
(B) डीबी गुप्ता
(C) एसके राठौर
(D) डीके धवन
Correct Answer : B
हाल ही में, किस देश के पूर्व क्रिकेटर ‘कोरी एंडरसन’ ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लिया है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) न्यूजीलैंड
(C) आयरलैंड
(D) इंग्लैंड
Correct Answer : B
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूरसंचार विभाग और सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित किस वैश्विक कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे?
(A) इंडिया मोबाइल बीजेपी
(B) इंडिया मोबाइल कांग्रेस
(C) इंडिया मोबाइल सपा
(D) इंडिया मोबाइल आप
Correct Answer : B
हांगकांग की स्वायत्तता को कमजोर करने से संबंधित मामले में अमेरिका ने चीन के कितने वरिष्ठ नागरिकों पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?
(A) 17 अधिकारी
(B) 15 अधिकारी
(C) 11 अधिकारी
(D) 14 अधिकारी
Correct Answer : D