Latest Current Affairs Questions 2020 - December 09
हाल ही में, कौन चांद पर राष्ट्रीय झंडा फहराने वाला दुनिया का दूसरा देश बना है?
(A) जापान
(B) फ़्रांस
(C) चीन
(D) इजराइल
Correct Answer : C
भारतीय मूल के किस व्यक्ति को WHO फॉउंडेशन का नया CEO नियुक्त किया गया है?
(A) अनिल सोनी
(B) राजेश शर्मा
(C) मोहन सिंह
(D) राहुल वर्मा
Correct Answer : A
व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (अंकटाड) ने किसे संयुक्त राष्ट्र निवेश संवर्धन पुरस्कार 2020 का विजेता घोषित किया है?
(A) विन इंडिया
(B) ब्रेव इंडिया
(C) इन्वेस्ट इंडिया
(D) बॉन्ड इंडिया
Correct Answer : C
भाजपा के किस नेता को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया है?
(A) राजेश शर्मा
(B) सुशील मोदी
(C) मोहन सिंह
(D) राहुल वर्मा
Correct Answer : B
आज के दिन (8 दिसंबर) को भारतीय नौसेना की ओर से किस दिवस के रूप में मनाया जाता है?
(A) ट्रेन दिवस
(B) जहाज दिवस
(C) पनडुब्बी दिवस
(D) वायु दिवस
Correct Answer : C
इमेजिन कप 2021 के भारत संस्करण के लिए माइक्रोसॉफ्ट का नॉलेज पार्टनर कौन है?
(A) इन्वेस्ट इंडिया
(B) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम
(C) विन इंडिया
(D) ब्रेव इंडिया
Correct Answer : B
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस प्रकार की चीज़ों पर जीएसटी को बरकरार रखा है?
(A) पेट्रोल
(B) लॉटरी
(C) डीजल
(D) गेस
Correct Answer : B